तेज चमक से बढ़ेगी पैरों की रौनक, Hartalika Teej में चुनें 8 कुंदन पायल
Hindi

तेज चमक से बढ़ेगी पैरों की रौनक, Hartalika Teej में चुनें 8 कुंदन पायल

हैवी कुंदन पायल
Hindi

हैवी कुंदन पायल

हरतालिका तीज 2024 के मौके पर आप पैरों की शोभा बढ़ाने के लिए सिंपल पायल चुनने के बजाय हैवी कुंदन पायल चुनें। ऐसी पायल में आपको मल्टीलेयर के साथ पर्ल वर्क भी मिल जाएगा। 

Image credits: social media
मोती कुंदन पायल
Hindi

मोती कुंदन पायल

अगर आप हरतालिका तीज में हरे शेड की साड़ी चुन रही हैं तो आपको हरी मोतियों से सजी मोती कुंदन पायल चुननी चाहिए। ऐसी पायल आपको 500 रु के अंदर मिल जाएंगी। 

Image credits: social media
लाइटवेट कुंदन एंकलेट
Hindi

लाइटवेट कुंदन एंकलेट

अगर हैवी पायल पहनने का मन नहीं है तो लाइटवेट कुंदन एंकलेट भी आप हरतालिका तीज में पहन बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। पैरों में भरी-भरी मेहंदी जरूर लगवाएं। 

Image credits: social media
Hindi

डबल लेयर मोती कुंदन पायल

हैवी लुक के लिए डबल लेयर मोती कुंदन पायल पसंद करें। ऐसी पायल में बीच की ओर कुंदन वर्क और ऊपर-नीचे मोती वर्क होता है। इसमें आपको कई कलर भी मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

हैवी सिल्वर कुंदन पायल

नई नवेली दुल्हन अगर पहली बार तीज का व्रत कर रही हैं तो हैवी चांदी की पायल में कुंदन वर्क चुनें। स्टोन वर्क वाली पायल आजकल खूब फैशन में हैं। 

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड टोन कुंदन पायल

भले ही चांदी की पायल पहनने का चलन हो लेकिन आजकल मार्केट में कुंदन के साथ आपको गोल्ड टोन भी मिल जाएगा। आप चाहे तो ऐसी पायल को आइवरी लहंगे संग पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

डबल लेयर कुंदन पायल

कुंदन पायल की दो लड़ी आपके पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी। रेड लहंगे के साथ डबल लेयर कुंदन पायल पहन सजें।

Image credits: social media

Married Women की अलमारी में जरूर होने चाहिए 7 Collar Blouse Designs

तीज 2024 पर हर लुक के लिए परफेक्ट Bhagyashree जैसी 8 साड़ी

कॉलेज में दिखेगा बिजनेस वुमन वाला रुबाब, चुनें Navya Naveli से 8 ड्रेस

साड़ी छोड़ें, Teachers Day पर ये सलवार सूट पहनकर दिखें स्टाइलिश