Hindi

ऑफिस कुर्ती के लिए 8 Front Neck Designs, लगेंगी बहारों की मल्लिका

Hindi

वी नेक कुर्ती डिजाइन

आप ऐसी कुर्ती पहनना चाहती हैं, जिसका ट्रेन्ड कभी आउट ऑफ द फैशन ना हो तो आप वी नेक कुर्ती डिजाइन पसंद करें। यह Front Neck Designs For Kurti कैजुअल और पार्टी दोनों लुक में जमती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्वीटहार्ट नेक कुर्ती डिजाइन

कैजुअल लुक कुर्ती में आप स्वीटहार्ट नेक डिजाइन चुन सकती हैं। इस नेक डिजाइन में आपके लुक को यूनिकनेस मिलेगी। साथ ही आप स्लीव्स पर भी कई तरह की डिजाइन बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

नायरा कट नेकलाइन कुर्ती

शॉर्ट नेक और लॉन्ग फेस वाली महिलाओं पर यह नेकलाइन काफी अच्छी लगती है। क्योंकि नायरा कट नेकलाइन में आपके ब्रेस्ट एरिया को एक डिफरेंट फिनिशिंग वाली डिटेलिंग मिलती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर शेप नेक डिजाइन

सिक्विन और स्टोन वर्क वाले इस कुर्ते में स्क्वायर शेप नेक डिजाइन बहुत स्टनिंग लग रही है। इसे आप किसी भी फंक्शन कॉन्फिडेंटली पहनकर जा सकती हैं। ऑफिस के लिए भी ये बढ़िया ऑप्शन है।

Image credits: social media
Hindi

अंगरखा पैटर्न नेकलाइन कुर्ती

इसकी खासियत यह है कि इसमें डीप और लार्ज चौड़ाई होती है। अगर आपके शोल्डर छोटे हैं, तो ऐसे में आप अंगरखा पैटर्न नेकलाइन कुर्ती चुन सकती हैं। क्योंकि इसकी नेकलाइन एडजस्टेबल होती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्कूप नेकलाइन कुर्ती डिजाइन

स्कूप नेकलाइन डिजाइन भी सिंपल होने के बावजूद एक स्टाइलिश लुक देती है। यह एक डीप यू शेप्ड नेकलाइन है। इस Front Neck Designs For Kurti को आप डैवी वियर के लिए चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉलर नेक वाली कुर्ती

सिग्नेचर रॉयल स्टाइल यानी कि सिंपल एंड क्लासी लुक के लिए आप कॉलर नेक वाली कुर्ती ट्राय करके देखें। इसे पहनने पर एक रॉयल लुक मिलता है।

Image credits: social media
Hindi

स्मॉल वी नेक डिजाइन

कुर्ती के लिए यह एक ऐसा Neck Design है, जो इन दिनों काफी चलन में है। इस नेकलाइन की खासियत यह है कि इसमें नेक को पूरा वी कट नहीं दिया जाता है, बल्कि हल्का वी स्लिट लुक दिया जाता है।

Image credits: Instagram

सेफ्टी पिन से कपड़े होंगे सेफ, जानें ये 6 ट्रिक्स

तेज चमक से बढ़ेगी पैरों की रौनक, Hartalika Teej में चुनें 8 कुंदन पायल

Married Women की अलमारी में जरूर होने चाहिए 7 Collar Blouse Designs

तीज 2024 पर हर लुक के लिए परफेक्ट Bhagyashree जैसी 8 साड़ी