आप ऐसी कुर्ती पहनना चाहती हैं, जिसका ट्रेन्ड कभी आउट ऑफ द फैशन ना हो तो आप वी नेक कुर्ती डिजाइन पसंद करें। यह Front Neck Designs For Kurti कैजुअल और पार्टी दोनों लुक में जमती है।
कैजुअल लुक कुर्ती में आप स्वीटहार्ट नेक डिजाइन चुन सकती हैं। इस नेक डिजाइन में आपके लुक को यूनिकनेस मिलेगी। साथ ही आप स्लीव्स पर भी कई तरह की डिजाइन बनवा सकती हैं।
शॉर्ट नेक और लॉन्ग फेस वाली महिलाओं पर यह नेकलाइन काफी अच्छी लगती है। क्योंकि नायरा कट नेकलाइन में आपके ब्रेस्ट एरिया को एक डिफरेंट फिनिशिंग वाली डिटेलिंग मिलती है।
सिक्विन और स्टोन वर्क वाले इस कुर्ते में स्क्वायर शेप नेक डिजाइन बहुत स्टनिंग लग रही है। इसे आप किसी भी फंक्शन कॉन्फिडेंटली पहनकर जा सकती हैं। ऑफिस के लिए भी ये बढ़िया ऑप्शन है।
इसकी खासियत यह है कि इसमें डीप और लार्ज चौड़ाई होती है। अगर आपके शोल्डर छोटे हैं, तो ऐसे में आप अंगरखा पैटर्न नेकलाइन कुर्ती चुन सकती हैं। क्योंकि इसकी नेकलाइन एडजस्टेबल होती है।
स्कूप नेकलाइन डिजाइन भी सिंपल होने के बावजूद एक स्टाइलिश लुक देती है। यह एक डीप यू शेप्ड नेकलाइन है। इस Front Neck Designs For Kurti को आप डैवी वियर के लिए चुनें।
सिग्नेचर रॉयल स्टाइल यानी कि सिंपल एंड क्लासी लुक के लिए आप कॉलर नेक वाली कुर्ती ट्राय करके देखें। इसे पहनने पर एक रॉयल लुक मिलता है।
कुर्ती के लिए यह एक ऐसा Neck Design है, जो इन दिनों काफी चलन में है। इस नेकलाइन की खासियत यह है कि इसमें नेक को पूरा वी कट नहीं दिया जाता है, बल्कि हल्का वी स्लिट लुक दिया जाता है।