रंग साफ हो या गहरा, सब पर खूब खिलेंगे Aditi Pandit से 7 Ethnic Look
Other Lifestyle Sep 02 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:instagram
Hindi
सिल्वर जरी वर्क साड़ी
खास मौकों में सजने के लिए सिंपल साड़ी चुनने के बजाय सिल्क की जरी साड़ी पहनें। अगर आपका रंग गहरा है तो मजेंटा पिंक में हल्का रंग चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्राउन जार्जेट साड़ी
एंब्रॉयडरी वर्क वाले बॉर्डर से सजी अदिति की ब्राउन साड़ी संग व्हाइट ब्लाउज उन्हें कमाल लुक दे रहा है। साथ में बड़े हूप्स ईयरिंग्स साड़ी लुक में जम रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन जरी वर्क लहंगा
संगीत फंक्शन के लिए अदिति जैसा पर्पल लहंगा और कटआउट बॉर्डर वाला गोल्डन दुपट्टा चुनें। साथ में मैचिंग गोल्डन ज्वेलरी पहनें। पर्पल कलर सभी स्किन कलर गर्ल्स पर अच्छा लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
चिकनकारी व्हाइट सूट
चिकनकारी व्हाइट सूट फेयर या डार्क किसी भी रंग में चार चांद लगा देते हैं। आप भी अदिति की तरह ऑक्सीडाइज्ड झुमकों संग लुक को रीक्रीएट करें।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक येलो एंब्रॉयडरी सूट
शादी के किसी फंक्शन के लिए आप एक्ट्रेस Aditi Pandit के पिंक येलो एंब्रॉयडरी सूट के रंग को चुन सकती हैं। सूट की आस्तीन ¾ है साथ ही बोटनेक गला इसे शानदार लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड जैकेट विद प्लेन सूट
अगर आपके पास प्लेन कुर्ती है तो उसे ट्रेंडी लुक देने के लिए आप प्रिंटेड क्रॉप जैकेट पहन सकती हैं। आपको इसमें दुपट्टा पहनने की जरूरत नहीं है।