खूबसूरती के आगे चांद भी लगेगा फीका ! पहनें तारा सुतारिया जैसे ब्लाउज
Other Lifestyle Sep 02 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
तारा सुतारिया ब्लाउज डिजाइन
तारा सुतारिया फैंस की बीच अलग पहचान रखती हैं। जब बात फैशन की आती हैं तो वह सभी को पीछे छोड़ देती हैं। इसी कड़ी में हम उनका ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं।
Image credits: insta
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
तारा सुतारिया ने क्रश्ड फैब्रिक पर वन स्ट्रिप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज स्टाइल किया है। आप प्लेन साड़ी संग इसे ऑप्शन बनाएं। साथ में मैचिंग चोकर नेकलेस प्यारा लगेगा।
Image credits: insta
Hindi
गोटा पट्टी वी नेक ब्लाउज
गोट्टा-पट्टी वर्क पसंद करती हैं तो तारा सुतारिया जैसा वी नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। ये लहंगा-साड़ी दोनों को गजब लुक देगा। 500-700 रुपए में टेलर ये डिजाइन सिल देगा।
Image credits: insta
Hindi
स्क्वायर ब्लाउज डिजाइन
प्लेन लहंगे को तारा सुतारिया ने थ्रेड वर्क स्क्वायर ब्लाउज कैरी किया है। जहां नेक डीप रखी गई है। आप इसे नो क्वीलेज लाइन के साथ भी सिलवा सकते हैं।
Image credits: insta
Hindi
ब्रॉड स्लीवकट ब्लाउज
वी नेक पैर्टन पर तारा सुतारिया सा ब्रॉड स्लीवकट ब्लाउज स्टाइलिश लुक देगा। अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पसंद करती हैं तो इसे मैचिंग जूलरी के साथ टीमअप करें।
Image credits: insta
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
यंग गर्ल्स प्लेन साड़ी ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बाजार में इस पैर्टन के कई ब्लाउज मिल जाएंगे। जो प्लेन-हैवी दोनों साड़ी को फैशनेबल बनाएंगे।
Image credits: insta
Hindi
वन शोल्डर ब्लाउज डिजान
आइवरी वर्क पर तारा सुतारिया का वन शोल्डर ब्लाउज यूनिक है। पार्टी के लिए ब्लाउज की तलाश हैं तो इसे चुनें। एक्ट्रेस ने लॉन्ग लेंथ पर्ल नेकलेस संग इसे वियर किया है।