Hindi

खूबसूरती के आगे चांद भी लगेगा फीका ! पहनें तारा सुतारिया जैसे ब्लाउज

Hindi

तारा सुतारिया ब्लाउज डिजाइन

तारा सुतारिया फैंस की बीच अलग पहचान रखती हैं। जब बात फैशन की आती हैं तो वह सभी को पीछे छोड़ देती हैं। इसी कड़ी में हम उनका ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं। 

Image credits: insta
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

तारा सुतारिया ने क्रश्ड फैब्रिक पर वन स्ट्रिप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज स्टाइल किया है। आप प्लेन साड़ी संग इसे ऑप्शन बनाएं। साथ में मैचिंग चोकर नेकलेस प्यारा लगेगा। 

Image credits: insta
Hindi

गोटा पट्टी वी नेक ब्लाउज

गोट्टा-पट्टी वर्क पसंद करती हैं तो तारा सुतारिया जैसा वी नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। ये लहंगा-साड़ी दोनों को गजब लुक देगा। 500-700 रुपए में टेलर ये डिजाइन सिल देगा। 

Image credits: insta
Hindi

स्क्वायर ब्लाउज डिजाइन

प्लेन लहंगे को तारा सुतारिया ने थ्रेड वर्क स्क्वायर ब्लाउज कैरी किया है। जहां नेक डीप रखी गई है। आप इसे नो क्वीलेज लाइन के साथ भी सिलवा सकते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ब्रॉड स्लीवकट ब्लाउज

वी नेक पैर्टन पर तारा सुतारिया सा ब्रॉड स्लीवकट ब्लाउज स्टाइलिश लुक देगा। अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पसंद करती हैं तो इसे मैचिंग जूलरी के साथ टीमअप करें। 

Image credits: insta
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

यंग गर्ल्स प्लेन साड़ी ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बाजार में इस पैर्टन के कई ब्लाउज मिल जाएंगे। जो प्लेन-हैवी दोनों साड़ी को फैशनेबल बनाएंगे। 

Image credits: insta
Hindi

वन शोल्डर ब्लाउज डिजान

आइवरी वर्क पर तारा सुतारिया का वन शोल्डर ब्लाउज यूनिक है। पार्टी के लिए ब्लाउज की तलाश हैं तो इसे चुनें। एक्ट्रेस ने लॉन्ग लेंथ पर्ल नेकलेस संग इसे वियर किया है। 

Image credits: insta

सोने के कंगन चमकाने के 7 Amazing Hacks, मुफ्त में बनेगी नई जैसी बात

स्वैग से करें बप्पा का स्वागत, गणेश चतुर्थी पर पहनें कंगना से 8 लहंगे

Ganesh chaturthi पर 10 डिफरेंट डेकोरेशन से हर दिन करें बप्पा को खुश

कॉकरोचों से छुटकारा पाने के आसान घरेलू नुस्खे