सोने के कंगन चमकाने के 7 Amazing Hacks, मुफ्त में बनेगी नई जैसी बात
Hindi

सोने के कंगन चमकाने के 7 Amazing Hacks, मुफ्त में बनेगी नई जैसी बात

सिरका से करें साफ
Hindi

सिरका से करें साफ

आधा कप पानी में आधा कप सफेद सिरका मिलाएं। इसमें कंगन को 15-20 मिनट के लिए भिगो दें। फिर मुलायम ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें और साफ पानी से धो लें। इससे कंगन की चमक लौट आती है।

Image credits: freepik
बेकिंग सोडा और विनेगर
Hindi

बेकिंग सोडा और विनेगर

एक बाउल में आधा कप विनेगर और दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इसमें सोने के कंगन को 2-3 घंटे के लिए डुबाएं। फिर इसे ठंडे पानी से धोएं और मुलायम कपड़े से सुखाएं।

Image credits: Our own
टूथपेस्ट का इस्तेमाल
Hindi

टूथपेस्ट का इस्तेमाल

टूथपेस्ट में एक से दो चम्मच पानी मिलाकर पतला घोल तैयार करें। कपड़े या पुराने ब्रश की मदद से गहनों पर जमे मैल की सफाई करें। आखिर में गहनों को साफ पानी के नीचे अच्छी तरह से धो लें।

Image credits: Getty
Hindi

बेकिंग सोडा और लिक्विड सोप

एक चम्मच बेकिंग सोडा और लिक्विड सोप मिलाएं। अपने सोने के कंगन को कटोरे में डुबाएं। कुछ मिनट के लिए भिगोएं और फिर मुलायम कपड़े से पोंछ लें।

Image credits: Getty
Hindi

अमोनिया और पानी

एक कप पानी में कुछ बूंदें अमोनिया मिलाएं। इस मिश्रण में कंगन को कुछ मिनटों के लिए भिगो दें। फिर कंगन को साफ पानी से धो लें और सूखे कपड़े से पोंछ लें।

Image credits: Getty
Hindi

एल्कोहल का उपयोग

रबिंग एल्कोहल में कंगन को कुछ मिनट के लिए भिगो दें, फिर साफ पानी से धो लें और मुलायम कपड़े से पोंछे। एल्कोहल गंदगी और धूल को हटाने में तुरंत मदद करता है।

Image credits: Getty
Hindi

गर्म पानी और नमक

एक बर्तन में पानी को उबालें और उसमें थोड़ा सा नमक मिलाएं। इसमें कंगन को 10-15 मिनट के लिए डालें। फिर कंगन को निकाल कर ठंडे पानी से धो लें और सूखे कपड़े से पोंछ लें।

Image credits: iSTOCK
Hindi

ध्यान रखें 1 खास बात

सोने के कंगन को साफ करते वक्त एक बात ध्यान रखें। रत्न जड़े आभूषणों को पानी में भिगोना नहीं चाहिए। इससे सेटिंग में साबुन का घोल फंस सकता है और पत्थर धुंधले दिख सकते हैं।

Image credits: Getty

स्वैग से करें बप्पा का स्वागत, गणेश चतुर्थी पर पहनें कंगना से 8 लहंगे

Ganesh chaturthi पर 10 डिफरेंट डेकोरेशन से हर दिन करें बप्पा को खुश

कॉकरोचों से छुटकारा पाने के आसान घरेलू नुस्खे

रंग साफ हो या गहरा, सब पर खूब खिलेंगे Aditi Pandit से 7 Ethnic Look