Hindi

बालकनी में आएगी बहार! 7 के ब्लू फूल वाले प्लांट देख जल जाएंगे पड़ोसी

Hindi

स्नैपड्रैगन (Snapdragon)

यह फूल कई रंगों में आता है जिसमें एक ब्लू भी है। ये ऊंचे और आकर्षक होते हैं और बालकनी के लिए अच्छे हैं।

Image credits: social media
Hindi

अल्सो (Scaevola)

यह एक झाड़ीदार पौधा है और इसके ब्लू फूल लंबी वक्त तक खिलते हैं। ये पौधे बालकनी में अच्छी तरह से बढ़ते हैं और सुंदर दिखते हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लॉक्स (Phlox)

फ्लॉक्स के कई रंग होते हैं, और ब्लू रंग में भी ये बहुत खूबसूरत लगते हैं। ये फूल भी बहुत कम देखभाल की मांग करते हैं। इसे सदाबहार फूल भी कहा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

पेटुनिया (Petunia)

पेटुनिया के फूल भी ब्लू रंग में उपलब्ध होते हैं। ये फूल चमकदार और रंगीन होते हैं और बालकनी में खूबसूरती जोड़ते हैं।

Image credits: social media
Hindi

लव-इन-ए-मिस्ट (Nigella damascena)

इस फूल की खासियत इसका ब्लू रंग और अट्रैक्टिव पंखुड़ियां हैं। ये आसानी से उगते हैं और बालकनी में एक विशेष आकर्षण जोड़ते हैं।

Image credits: social media
Hindi

हॉर्टेंसिया (Hydrangea)

इन फूलों की कई प्रजातियां होती हैं, और ब्लू रंग में भी उपलब्ध होते हैं। इनकी बड़ी और घनी फूलों की बालियों से बालकनी को खूबसूरत बनाया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

बेलफ्लावर (Campanula)

यह फूल बेल के आकार का होता है। इस पर नाजुक ब्लू फूल खिलते हैं।इसे बालकनी में आसानी से लगाया जा सकता है और यह कम देखभाल की मांग करता है।

Image credits: social media
Hindi

अपराजिता

बालकनी में आप अपराजिता के फूल में लगा सकते हैं। बेल के आकारा में यह निकलता है और इस पर ब्लू कलर का फूल आता है जिसे देखकर मन खुश हो जाएगा।

Image Credits: social media