Keyhole Neck में बनवाएं 7 नए Blouse Designs, बदल जाएगी साड़ी की सूरत
Other Lifestyle Aug 04 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
कढ़ाई वाला कीहोल ब्लाउज
इस कीहोल नेकलाइन के चारों ओर फैंसी कढ़ाई है। यह आपके पहनावे में ग्लैमर स्पर्श जोड़ सकता है। इस तरह के ब्लाउज पर लेडी के लिए एकदम सही है।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंपल कीहोल ब्लाउज डिजाइन
इस ब्लाउज डिजाइन में सामने की तरफ एक प्यारा सा कीहोल है, जो आपकी साड़ी या लहंगे को एक कूल वाइब देगा। आप इस पीस के साथ अपने लुक को कैजुअल से लेकर फैंसी तक पूरी तरह से बदल सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हाई नेकलाइन कीहोल ब्लाउज
क्लासी हाई नेकलाइन और चीकी कीहोल एक सबसे बेहतरीन ब्लाउज कॉम्बो है। यह उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन है जो शान और मॉडर्निटी का कॉम्बो है।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्रांसपैरेंट कीहोल बैक ब्लाउज
ज्यादातर कीहोल नेक ब्लाउज सामने की तरफ दिखते हैं, लेकिन यह पीछे की तरफ कीहोल के साथ पूरे लुक को पलट दे रहा है। इससे आपका बैक लुक स्टाइलिश बन जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
लॉन्ग कीहोल कट ब्लाउज
राउंड शेप में नहीं चाहिए तो आप इस तरह का लॉन्ग कीहोल कट ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये पहनने में कुछ अलग और यूनिक लुक देने में मदद करेगा। इसे एंब्रायडरी फैब्रिक में बनवाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
टसल्स डिटेल कीहोल ब्लाउज
एक शानदार ट्विस्ट के लिए टैसल्स वाला कीहोल ब्लाउज चुनें। टैसल्स चाहे लंबे हों या छोटे, वे आपके आउटफिट में एक्स्ट्रा अट्रैक्शन जोड़ेंगे, साथ ही ये आपके लुक को ठाठदार बनाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
कीहोल हुक पैटर्न ब्लाउज
आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो पूरे बैक में एक कीहोल बनवाएं और इसे ऊपर व नीचे सिंगल हुक से टक करवा दें। इस तरह का ब्लाउज पैटर्न भी यूनिक लगेगा।