Hindi

Sister's Day 2024 बन जाएगा यादगार, Siblings पहनें चिंकी-मिंकी से 7 सूट

Hindi

कट स्लीव शॉर्ट कुर्ता सूट

फ्लोर लेंथ और अनारकली स्टाइल सूट से बोर हो चुकी हैं तो आप इस तरह के कट स्लीव शॉर्ट कुर्ता सूट कपड़ा खरीदकर खुद अपने हिसाब से कस्टमाइज करवा सकती हैं। ये काफी सोबर लुक देते हैं।

Image credits: Chinki Minki/instagram
Hindi

नायरा कट शरारा सूट

नायरा और आलिया कट सूट आजकल लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में नजर आ रहे हैं। इस तरह के डिजाइनर सूट आपको मार्केट में रेडीमेड देखने को मिल जाएंगे। यह आपको लगभग 2,000 रुपये में मिल जाएगा।

Image credits: Chinki Minki/instagram
Hindi

गोटा पट्टी शरारा सेट

गोटा-पट्टी डिजाइन आजकल सबसे ज्यादा पसंद किया जने लगा है। इस तरह के डिजाइनर सूट आप कंट्रास्ट चुनरी के साथ वियर करें। साथ में पतले फैब्रिक को खरीदकर खुद सूट को कस्टमाइज करवाएं।

Image credits: Chinki Minki/instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ अनारकली सूट

आप कपड़ा लेकर इस तरह के फ्लोरलेंथ अनारकली सूट बनवा सकती हैं। ये हर ओकेजन पर सबसे बेस्ट लगते हैं और इसके साथ आप हैवी दुपट्टा भी स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Chinki Minki/instagram
Hindi

बूटी प्रिंट कॉटन शरारा सेट

फ्यूशिया पिंक कलर हमेशा ,सुंदर लगता है। आप ऐसा कपड़ा लेकर बूटी प्रिंट कॉटन शरारा सेट बनवा सकती हैं। लुक में जान डालने के लिए घेरे और स्लीव्स के अलावा नेकलाइन पर लेस लगवा सकते हैं।

Image credits: Chinki Minki/instagram
Hindi

लखनवी चिकनकारी कुर्ता-पैंट सेट

वाइट कलर में ऐसे लखनवी चिकनकारी कुर्ता-पैंट सेट मार्केट में आपको आसानी से मिल जाएंगे। इसे आप काफी सस्ते दाम में खरीदकर वियर कर सकती हैं। संग में किसी भी कलर का दुपट्टा मैच करें।

Image credits: Chinki Minki/instagram

सादगी और संस्कार दिखेंगे अपार, पहनें रामायण की सीता सी 8 सादा साड़ियां

इन चीजों के बिना अधूरी है हरियाली तीज की पूजा, नई दुल्हन करें गौर

50s की कगार पर पति संग ननद भी बनेगी दीवानी, चुनें Kajol सी 7 साड़ियां

परवाना बन पिया जी जल जाएंगे, पहनें Malavika Mohanan सी 9 साड़ी-ब्लाउज