Hindi

परवाना बन पिया जी जल जाएंगे, पहनें Malavika Mohanan सी 9 साड़ी-ब्लाउज

Hindi

31 की हुईं मालविका मोहनन

साउथ की ये खूबसूरत अदाकारा 4 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रही हैं। मालविका मोहनन एक्टिंग के साथ-साथ ट्रेडिशनल आउटफिट में कमाल लगती हैं। चलिए दिखाते हैं एक्ट्रेस का साड़ी लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट थ्रेड वर्क पीच साड़ी

मालविका मोहनन पीच कलर की साड़ी में ब्यूटीफुल लग रही हैं। साड़ी पर व्हाइट थ्रेड का खूबसूरत काम किया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट व्हाइट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट व्हाइट साड़ी समर में काफी कूल लुक देता है। मालविका मोहनन की तरह साड़ी आपको 2-3 हजार रुपए में मिल जाएगी। आप इस साड़ी को हैवी लुक देने के लिए गोल्डन ईयरिंग्स पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ग्रीन शिफॉन की साड़ी

स्लीवलेस राउंड नेक ब्लाउज के साथ मालविका ने झीनी ग्रीन साड़ी पहनी हैं। जिसमें उनका टोंड फिकगर फ्लॉन्ट हो रहा है। इसके साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू ऑर्गेंजा साड़ी

फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ साउथ की इस खूबसूरत अदाकारा ने थ्रेड वर्क से सजा ऑर्गेंजा साड़ी पहना है। गोरी लड़कियों पर इस रंग की साड़ी खूब जचती है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क आइवरी साड़ी

बैकलेस पर्ल ब्लाउज के साथ अदाकारा ने सीक्वेसं वर्क आइवरी कलर की साड़ी पहनी है। वो इस साड़ी मं बोल्ड लुक दे रही हैं। वेडिंग सीजन के लिए उनका यह साड़ी लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

.येलो साटन साड़ी

येलो कलर के साटन साड़ी में मालविका मोहनन बेहद हसीन लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर लेस लगाया गया है। स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ उन्होंने इस ब्यूटीफुल साड़ी को जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट पट्टू साड़ी

व्हाइट कलरके पट्टू साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। एक्ट्रेस की तरह आप भी क्लासिक लुक पाने के लिए इस तरह की साड़ी के साथ हैवी गोल्डन झुमका पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram

Shama Sikander से पहनें 8 Blouse, पड़ोसन तुरंत दौड़ी आएगी कीमत पूछने

Old लगेंगी Gold! पुरानी साड़ियों संग पहनें Malavika Mohanan से 8 Blouse

friendship day: दोस्त को स्पेशल फील कराने के लिए भेजें ये प्यारी विशेस

सावन हो या हो राखी! Kritika Malik की 8 Jewellery हर लुक के लिए है काफी