इस लुक में कृतिका ने वाइट डायमंड पैटर्न हैवी जूलरी पहनी है। बड़े से झुमके और गले में नेकलेस बिल्कुल ट्रेडिशनल आफ्टर ब्राइड जैसा लुक दे रहे हैं। इसे आप शादी फंक्शन में पहन सकती हैं।
कृतिका मलिका ने इस लुक में बड़े झुमको के साथ हैवी नेकलेस पहना है, जिसका डिजाइन बिल्कुल ट्रेडिशनल लग रहा है। ऐसे हैवी पर्ल जूलरी सेट आप लहंगे या बनारसी साड़ी पर पहन सकती हैं।
इस लुक में कृतिका कलरफुल स्टोन और पर्ल के साथ हैवी ज्वेलरी सेट में नजर आ रही हैं, जिसमें खासकर चोकर उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। इनके बीच में स्टोन के बड़े से डिजाइन्स हैं।
अफगानी लुक वाला यह सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड मिरर चोकर सेट बहुत सुन्दर है। कृतिका ने इसके साथ मैचिंग इयररिंग्स भी पहनें हैं। इस तरह की जूलरी वेस्टर्न वियर पर कमाल लगती है।
हैवी एथनिक लुक पाने के लिए आपको इस तरह के बीड्स जूलरी सेट पहनने चाहिए। ये हमेशा 2 नेकलेस सेट और मैचिंग झुमकों के साथ आता है। इसे किसी भी रंग की ड्रेस के साथ कैरी किया जा सकता है।
ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर जूलरी पहनने का मन नहीं है तो आप इस तरह की फ्लोरल डिजाइन वाले ऐसे जूलरी सेट मैचिंग स्टड्स के साथ कैरी कर सकती हैं। ये आपको अंडर 500 के बजट में मिल जाएगी।
ट्राइबल लुक वाला यह ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस सेट क्लासी लुक दे रहा है। इसके साथ चांदबली डिजाइन की इयररिंग्स हैं। आप इसे 500 रुपये में तक में ऑर्डर कर सकती हैं।
टर्किश लुक वाला यह जूलरी सेट विंटेज दिखता है। इसके साथ डिफरेंट डिजाइन में झुमके हैं और ब्लू पर्ल की डिटेलिंग दी गई है। इसकी वजह से ये बेहद खूबसूरत दिख रहा है।