Hindi

सावन हो या हो राखी! Kritika Malik की 8 Jewellery हर लुक के लिए है काफी

Hindi

डायमंड पैटर्न हैवी सेट

इस लुक में कृतिका ने वाइट डायमंड पैटर्न हैवी जूलरी पहनी है। बड़े से झुमके और गले में नेकलेस बिल्कुल ट्रेडिशनल आफ्टर ब्राइड जैसा लुक दे रहे हैं। इसे आप शादी फंक्शन में पहन सकती हैं।

Image credits: kritika malik/instagram
Hindi

हैवी पर्ल जूलरी सेट

कृतिका मलिका ने इस लुक में बड़े झुमको के साथ हैवी नेकलेस पहना है, जिसका डिजाइन बिल्कुल ट्रेडिशनल लग रहा है। ऐसे हैवी पर्ल जूलरी सेट आप लहंगे या बनारसी साड़ी पर पहन सकती हैं।

Image credits: kritika malik/instagram
Hindi

कलरफुल स्टोन और पर्ल जूलरी

इस लुक में कृतिका कलरफुल स्टोन और पर्ल के साथ हैवी ज्वेलरी सेट में नजर आ रही हैं, जिसमें खासकर चोकर उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। इनके बीच में स्टोन के बड़े से डिजाइन्स हैं। 

Image credits: kritika malik/instagram
Hindi

अफगानी मिरर सेट

अफगानी लुक वाला यह सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड मिरर चोकर सेट बहुत सुन्दर है। कृतिका ने इसके साथ मैचिंग इयररिंग्स भी पहनें हैं। इस तरह की जूलरी वेस्टर्न वियर पर कमाल लगती है।

Image credits: kritika malik/instagram
Hindi

बीड्स जूलरी सेट

हैवी एथनिक लुक पाने के लिए आपको इस तरह के बीड्स जूलरी सेट पहनने चाहिए। ये हमेशा 2 नेकलेस सेट और मैचिंग झुमकों के साथ आता है। इसे किसी भी रंग की ड्रेस के साथ कैरी किया जा सकता है।

Image credits: kritika malik/instagram
Hindi

फ्लोरल जूलरी सेट

ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर जूलरी पहनने का मन नहीं है तो आप इस तरह की फ्लोरल डिजाइन वाले ऐसे जूलरी सेट मैचिंग स्टड्स के साथ कैरी कर सकती हैं। ये आपको अंडर 500 के बजट में मिल जाएगी। 

Image credits: kritika malik/instagram
Hindi

ट्राइबल ऑक्सीडाइज्ड जूलरी

ट्राइबल लुक वाला यह ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस सेट क्लासी लुक दे रहा है। इसके साथ चांदबली डिजाइन की इयररिंग्स हैं। आप इसे 500 रुपये में तक में ऑर्डर कर सकती हैं।

Image credits: kritika malik/instagram
Hindi

टर्किश जूलरी सेट

टर्किश लुक वाला यह जूलरी सेट विंटेज दिखता है। इसके साथ डिफरेंट डिजाइन में झुमके हैं और ब्लू पर्ल की डिटेलिंग दी गई है। इसकी वजह से ये बेहद खूबसूरत दिख रहा है। 

Image credits: kritika malik/instagram

हरियाली तीज पर लगाएं भरे हाथ की मेहंदी- देखें मारवाड़ी डिजाइन

कट आउट ब्लाउज की ये 9 डिजाइन है एकदम लेटेस्ट, पहन कर लगेंगी पटोला

Raksha Bandhan से Hariyali Teej तक, स्टाइल करें Sana Makbul से 7 Suits

31 में आएगा 21 वाला लुक, मुस्लिम Girls पहनें Sana Makbul सी 8 साड़ियां