Hindi

हरियाली तीज पर लगाएं भरे हाथ की मेहंदी- देखें मारवाड़ी डिजाइन

Hindi

फुल हैंड मेहंदी डिजाइन

हरियाली तीज पर फ्रंट हैंड पर भरे हुए हाथ की मेहंदी लगाने के लिए आप इस तरह की डिजाइन लगा सकते हैं। इसमें पोरों में भी डिजाइन दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाफ हैंड मेहंदी डिजाइन

हरियाली तीज पर अगर आप छोटी सी मेहंदी लगाना चाहती हैं, जिसमें बहुत बारिक डिजाइन दिया है, तो इस तरह की हाफ हैंड मेहंदी भी बहुत खूबसूरत लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर पैटर्न मेहंदी डिजाइन

हरियाली तीज के मौके पर आप अपने हाथ पर इस तरह की फूलों के डिजाइन वाली क्रिस क्रॉस मेहंदी भी लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोट्रेट मेहंदी डिजाइन

हरियाली तीज के मौके पर नई नवेली दुल्हन इस तरह से दूल्हा और दुल्हन की फोटो का पोर्ट्रेट बनाकर भरे हाथ की मेहंदी लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

मारवाड़ी मेहंदी में पीछे के हाथ में आप इस तरह की मोटे मेहंदी के कोन से फूलों की डिजाइन वाली शेडेड मेहंदी लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोर डिजाइन मेहंदी

हरियाली तीज के मौके पर आप सावन से इंस्पायर्ड मोर डिजाइन की मेहंदी भी अपने हाथों पर लगा सकती हैं। यह बहुत ही खूबसूरत लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

राजस्थानी मेहंदी डिजाइन

बारीक मेहंदी के कोन से आप इस तरह की राजस्थानी स्टाइल की मेहंदी भी अपने फ्रंट हैंड में लगा सकती हैं। ये हरियाली तीज पर आपके हाथों को बहुत खूबसूरत लुक देगी।

Image credits: Pinterest

कट आउट ब्लाउज की ये 9 डिजाइन है एकदम लेटेस्ट, पहन कर लगेंगी पटोला

Raksha Bandhan से Hariyali Teej तक, स्टाइल करें Sana Makbul से 7 Suits

31 में आएगा 21 वाला लुक, मुस्लिम Girls पहनें Sana Makbul सी 8 साड़ियां

सुबह-सुबह पी कर देखें इस हरी पत्ती का पानी मिलेंगे, बेहतरीन फायदे