Hindi

Raksha Bandhan से Hariyali Teej तक, स्टाइल करें Sana Makbul से 7 Suits

Hindi

फ्लोरल धोती-कुर्ता सेट

फिलहाल को-ऑर्ड सेट काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। सना मकबूल का ये लेटेस्ट फ्लोरल धोती-कुर्ता सेट बहुत शानदार चॉइस है। इस तरह के सेट हर उम्र की महिला पर परफेक्ट लगते हैं। 

Image credits: Sana Makbul/instagram
Hindi

कॉलर कुर्ता-पैंट सूट

सना मकबूल का ये कॉलर नेक सूट डिजाइन भी काफी ज्यादा शानदार लग रहा है। एक्ट्रेस से आप भी फैशन और स्टाइलिंग में कुर्ता-पैंट सूट टिप्स ले सकती हैं।

Image credits: Sana Makbul/instagram
Hindi

प्रिंटेड कॉटन कुर्ता-पैंट सेट

अगर आप सिंपल सोबर लुक को कैरी करना चाहती हैं तो आप इस तरह के कॉटन फैब्रिक में सिंपल सोबर सूट को भी स्टाइल कर सकती हैं। प्रिंटेड कॉटन कुर्ता-पैंट काफी सुंदर दिखते हैं। 

Image credits: Sana Makbul/instagram
Hindi

पेंप्लम स्टाइल आइवरी शरारा

अगर आप अपने लुक को ट्रेंडी बनाना चाहती हैं तो आप इस तरह का पेंप्लम स्टाइल आइवरी शरारा पैटर्न सूट स्टाइल कर सकती हैं। ये फेस्टिवल पर आपको एकदम डीवा लुक देगा। 

Image credits: Sana Makbul/instagram
Hindi

अनारकली शरारा सूट

आप इस तरह के अनारकली सूट को किसी खास मौके पर कैरी कर सकती हैं। सना मकबूल का ये शरारा अनारकली लुक काफी शानदार है। संग में कंट्रास्ट दुपट्टा बेस्ट चॉइस है। 

Image credits: Sana Makbul/instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ एंब्रायडरी सूट

अगर आप अपने एथनिक लुक को बहुत ज्यादा ट्रेडिशनल बनाना चाहती हैं तो ऐसा फ्लोरलेंथ एंब्रायडरी सूट चुनें। आइवरी शेड में आपको मार्केट में ऐसे कई सारे डिजाइन पैटर्न मिल जाएंगे। 

Image credits: Sana Makbul/instagram
Hindi

फुल घेर शरारा सेट

कॉटन, क्रैप या फिर साटन फैब्रिक लेकर आप इस तरह का फुल घेर शरारा सेट बनवा सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट दुपट्टा वियर करके लुक को यूनिक बनाएं।

Image Credits: Sana Makbul/instagram