Hindi

सावन थीम किटी में पहनें भाग्यश्री सी 8 साड़ी, 40+ में भी लगेंगी जवां

Hindi

लाइट ग्रीन जॉर्जेट साड़ी

सावन थीम किटी पार्टी में आप भाग्यश्री की तरह पतले से बॉर्डर वाली प्लेन जॉर्जेट या शिफॉन की साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन ग्रीन एंड पिंक साड़ी

कॉटन साड़ी भी किटी पार्टी में बहुत क्लासी लुक आपको दे सकती है। जैसे भाग्यश्री ने गुलाबी बॉर्डर वाली हरे रंग की साड़ी पहनी और उसके साथ कंट्रास्ट में गुलाबी रंग का ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट फ्लोरल प्रिंट साड़ी

किटी पार्टी में फ्लोरल प्रिंट साड़ी भी आपको एकदम खिला-खिला लुक दे सकती हैं। जैसे भाग्यश्री ने व्हाइट बेस पर सनफ्लावर प्रिंट डिजाइन वाली साड़ी कैरी की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी में लगेंगी रेड हॉट

भाग्यश्री का ये लुक भी आप सावन थीम किटी में अपना सकती हैं। जिसमें उन्होंने एमराल्ड-पर्ल की ज्वेलरी के साथ लाल रंग की जॉर्जेट की साड़ी पहनी है। उसके साथ हैवी ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

किटी में पहनें फ्रिल स्टाइल साड़ी

सावन थीम की किटी पार्टी में आप लाइट ब्लू कलर की फ्रिल स्टाइल साड़ी पहन सकती हैं। ये आपको इंडो वेस्टर्न और स्टाइलिश लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी में लगेंगी सोनपरी

भाग्यश्री की तरह आप गोल्डन कलर की साड़ी पहन एकदम सोनपरी लग सकती हैं। जैसे उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ प्लेन गोल्डन कलर की साड़ी पेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रेडिशनल लुक के लिए पहनें बनारसी साड़ी

आप व्हाइट बेस में गोल्डन जरी वर्क की हुई बनारसी साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ जूड़ा बनाकर बालों में गजरा लगाएं, मांग टीका और नथ पहनकर किटी पार्टी में खूबसूरत लगें। 

Image credits: Instagram

Vitamin A से K तक किन चीजों में पाए जाते हैं सबसे ज्यादा विटामिन

सैटिन साड़ी पर पहनें 10 स्टनिंग ब्लाउज, आंखें फाड़कर देखेंगे लोग

Niharika NM की 7 Saree Designs Idea, पहनकर लगेंगी मॉडर्न भी और मॉडल भी

500 में बनवाएं 10 Black Blouse, हर साड़ी पर करेंगे सूट, दिल लेंगे लूट