Hindi

500 में बनवाएं 10 Black Blouse, हर साड़ी पर करेंगे सूट, दिल लेंगे लूट

Hindi

थ्रेड वर्क ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज

ब्लैक कलर का यह ब्लाउज बहुत ही हॉट लुक दे रहा है। इसके लिए ज्यादा फैब्रिक की भी जरूरत नहीं है। आप मार्केट से ऐसे थ्रेड वर्क वाला 1 मीटर कपड़ा लेकर इसे लोकल टेलर ने बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लैक ब्लाउज

दिव्या के इस हॉल्टर नेकलाइन वाले ब्लैक ब्लाउज से आप आइडिया ले सकती हैं। इसपर शानदार पर्ल एंब्रायडरी की गई है और ये बहुत खूबसूरत दिख रहा है। आप चाहें तो इसे प्लेन ही बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक लेस ब्लाउज

ब्लैक कलर के यह लेस नेट वाला ब्लाउज स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ बहुत सुन्दर और प्यारा दिख रहा है। आप इसे किसी पुरानी साड़ी या दुपट्टे के कपड़े से कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बंदगला नेट ब्लैक ब्लाउज

ब्लैक कलर के यह नेट वाला ब्लाउज भी बहुत सुंदर पैटर्न में है। इसे आप अंदर अस्तर लगवाकर फुल स्लीव और बंदगला पैटर्न में बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रांसपैरेंट पफ स्लीव ब्लाउज

शिमर, सीक्विन या फिर वेलवेट फैब्रिक में आप इस तरह का ट्रांसपैरेंट पफ स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसकी स्लीव्स पर रिच लुक के लिए ट्रांसपैरेंट फैब्रिक का यूज करें।

Image credits: instagram
Hindi

कॉर्सेट स्टाइल ब्लैक ब्लाउज

यह ब्लैक ब्लाउज कॉर्सेट पैटर्न में है और इसमें स्लीव अलग से ऐड की गई हैं। साटन फैब्रिक में लेकर आप इसे कस्टमाइज करवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्रिल स्लीव सीक्विन ब्लाउज

करीना का यह ब्लैक कलर का सीक्विन ब्लाउज बहुत सुंदर लग रहा है और इसकी नेकलाइन बंदगला पैटर्न में है। इसकी फ्रिल स्लीव इसे यूनिक लुक दे रही हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेकलाइन ब्लाउज

ब्लैक कलर का यह सिंपल ब्लाउज बेहद खूबसूरत है। इसे सादा कपड़े का यूज करके बनाया गया है। इसमें सिर्फ डीप नेकलाइन दी गई है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक बेल स्लीव्स ब्लाउज

आप कुछ नया ट्राई करने के लिए इस तरह का बेल स्लीव्स के साथ ब्लैक ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसके लिए आप फैब्रिक थोड़ा मोटा ही रखें, इससे सुंदरता दिखेगी।

Image Credits: instagram