Budget Friendly हुईं Radhika Merchant! पहली बार पहनीं इतनी सस्ती ड्रेस
Other Lifestyle Aug 02 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
बजट फ्रेंडली ड्रेस
राधिका ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 के लिए एक कलरफुल मैक्सी ड्रेस चुनी, जिसकी बजट फ्रेंडली कीमत सबका ध्यान इस तरफ खींच रही है। क्योंकि वास्तव में कई लोगों के लिए इसे अफॉर्ड करना आसान है।
Image credits: instagram
Hindi
पेरिस आउटिंग के पहनी ड्रेस
राधिका मर्चेंट ने अपने पति अनंत अंबानी के साथ पेरिस में आउटिंग के लिए इस मैक्सी ड्रेस को पहना था। दोनों इस दौरान ब्रंच आउटिंग का आनंद लेने के लिए कंफर्टेबल ड्रेस में निकले थे।
Image credits: instagram
Hindi
कॉटन फैब्रिक से तैयार हुई ड्रेस
राधिका मर्चेंट द्वारा पहनी गई ये शर्ट ड्रेस पूरी तरह से कॉटन फैब्रिक से तैयार की गई है। जिसमें कटअवे कॉलर, क्वर्की बटन, पॉपलिन टेक्सचर दिया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
फ्रंट टाई फास्टनिंग
राधिका की इस ड्रेस का हाइलाइट पॉइंट कमर पर फ्रंट टाई फास्टनिंग है। जिसकी वजह से इसमें डिटेलिंग ऐड हो रही है। साथ ही इसकी फ्लोई लेंथ बहुत सुंदर है।
Image credits: instagram
Hindi
कितनी है ड्रेस की कीमत
यह ड्रेस लेबल सैंड्रो पेरिस के रेडी-टू-वियर कलेक्शन से है। इस ड्रेस का नाम पैचवर्क मैक्सी ड्रेस है। इसे अपनी अलमारी में शामिल करने पर आपको लगभग 18,675 (206.5 यूरो) खर्च करने होंगे।
Image credits: instagram
Hindi
दूसरे लुक की ड्रेस
यह पेरिस में राधिका मर्चेंट का दूसरे लुक की ड्रेस थी, जिसने हमारा ध्यान खींच लिया था। इससे पहले उन्होंने 'Versace' की प्लीटेड ट्विल मिनीस्कर्ट और मेडुसा ट्विल क्रॉप टॉप पहना था।