Hindi

मोहल्ले में भी संस्कार की होगी तारीफ, पहनें Trisha से 8 ट्रेंडी सूट

Hindi

प्रिटेंड कॉटन सूट

तृषा कॉटन प्रिटेंड सूट में बेहद हसीन लग रही हैं। कर्ल हेयर के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है। समर में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

इंक ब्लू अनारकली सूट

राउंड नेक इंक ब्लू अनारकली सूट में तृषा रॉयल लुक दे रही हैं। दुपट्टे पर गोल्डन जरी वर्क किया गया है जो पूरे सूट के लुक को और सुंदर बना रही है। गोरी लगड़कियों पर यह रंग खूब जचेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

चोलीकट अनारकली सूट

अगर आप ट्रेडिशनल + मॉर्डन लुक देना चाहती हैं तो इस तरह के चोलीकट सूट सिलवा सकती हैं। ब्रेस्ट के नीचे बेल्ट डिजाइन बनाए और कुछ इस तरह दुपट्टे को जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू एंड ग्रीन शेड्स कुर्ता

तृषा पर इस ड्यूल शेड्स का कुर्ता काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। इस तरह का प्लेन कुर्ता आप जींस के साथ भी कैरी कर सकती हैं। ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए यह परफेक्ट ड्रेस है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड सूट

शादी या फिर फेस्टिवल के लिए यह लुक बेहद ही सुंदर है। रेड कलर के अनारकली सूट पर रेशम के धागे का काम किया गया है। इस तरह के सूट को आप 5K के नीचे खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक वेलवेट सूट

ब्लैक कलर के वेलवेट सूट में तृषा ऑसम लग रही हैं।लॉन्ग स्ट्रेट सूट आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। इस तरह के सूट की कीमत की बात करें तो 4 हजार के नीचे में आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो फ्रंट कट सूट

येलो कलर के इस सूट पर सिल्वर वर्क किया गया है। फ्रंट कट इस सूट का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। आप तृषा की तरह सूट को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

जन्नत से उतरी लगेंगी हूर, रक्षाबंधन पर पहनें सोनल चौहान के 8 Outfits

सोमवारी व्रत में शिव का मिलेगा आशीर्वाद, पहनें ये 7 तरह की साड़ी

लाल का खूब होगा कमाल, BF की पार्टी में स्टाइल करें 7 Red Colour Outfit

रक्षाबंधन 2024 पर लगाएं ये सिंपल But ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन