लाल का खूब होगा कमाल, BF की पार्टी में स्टाइल करें 7 Red Colour Outfit
Other Lifestyle Aug 02 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
रेड एथनिक आउटफिट्स डिजाइंस
आज हम आपको लाल रंग के कुछ बेहतरीन एथनिक आउटफिट्स दिखा रहे हैं, जिनको आप किसी खास की शादी-पार्टी लुक के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सीक्विन वर्क कस्टमाइज साड़ी
अगर आप स्टाइलिश साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो ऐसी सीक्विन वर्क कस्टमाइज साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आप चाहें तो कट स्लीव या प्लजिंग नेकलाइन ब्लाउज बनवाएं। ये हॉट लुक देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
रेड स्टोन वर्क बॉर्डर साड़ी
अगर आप प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी देख रही हैं, तो इस तरह की रेड स्टोन वर्क बॉर्डर साड़ी देख सकती हैं। इसके साथ सेम ब्लाउज पेयर करें। ऐसे इस पैटर्न में आपको गोल्डन बॉर्डर भी मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
फैंसी जरी वर्क पटियाला
लाल रंग को आप किसी फंक्शन में पहन रही हैं तो इसके लिए इस तरह के हैवी नेकलाइन और वर्क वाला फैंसी जरी वर्क पटियाला सूट डिजाइन को चुन सकती हैं। ये आपको 2 से 2.5K में मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
बनारसी अनारकली पैटर्न सूट
लंबी दिखना चाहती हैं तो अनारकली सूट आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। इनकी लेंथ आप फ्लोर तक रखवा सकती हैं। साथ में हैवी बनारसी दुपट्टा पेयर करके लुक में चार चांद लगाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
मिरर और सितारा वर्क लहंगा
रेशम के साथ बहुत ही जटिल कढ़ाई वाले मिरर और सितारा वर्क लहंगा पैटर्न क्लासिक लगते हैं। इनके साथ डीप नेक चोली पहनें और साथ में नेट का दुपट्टा भी आप लाइट लुक के लिए पेयर कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्विन वर्क लाइट वेट लहंगा
भारी कढ़ाई वाले लहंगे से बोर हो चुकी हैं तो आप ऐसा सीक्विन वर्क लाइट वेट लहंगा चुनें। ये देखने में बहुत हैवी लुक क्रिएट करते हैं लेकिन पहनने में बहुत ही कंफर्टेबल रहते हैं।