Hindi

Hariyali Teej 2024: सखी लगेगी फीकी, जब पहन कर निकलेंगी 10 एमराल्ड हार

Hindi

नीता अंबानी का एमराल्ड हार

नीता अंबानी ने हाल ही में अपने बेटे की शादी में बड़े से एमराल्ड स्टोन का एक रानी हार पहना था, जिसमें डायमंड भी लगे थे। ऐसा आर्टिफिशियल सेट आप हरियाली तीज पर पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

एमराल्ड और डायमंड नेकलेस

ग्रीन कलर के सिंपल से सूट के ऊपर अगर आप कुछ स्टाइलिश नेकलेस पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का ग्रीन स्टोन वाला नेकलेस पहनें, जिसमें अमेरिकन डायमंड वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

डबल लेयर नेक पीस

सिंपल सी साड़ी पर हरियाली तीज के मौके पर आप एक लटकन चोकर सेट के साथ ट्रिपल लेयर माला पहनकर रानी हार लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चोकर सेट करें ट्राई

ग्रीन कलर की नेट की सिंपल सी साड़ी के ऊपर आप अनुष्का की तरह डायमंड का चोकर सेट पहन सकती हैं। जिसमें तीन बड़े-बड़े एमराल्ड स्टोन लगे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंगल स्टोन नेक पीस

करीना कपूर की तरह बॉटल ग्रीन प्लेन साड़ी के साथ आप सिंगल स्टोन एमराल्ड का पतला सा नेक पीस पहन कर सोबर लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एमराल्ड रानी हार

ईशा अंबानी की तरह रॉयल लुक के लिए हरियाली तीज पर आप डबल लेयर एमराल्ड और डायमंड का लंबा हार पहनें। इसके साथ सेम इयररिंग्स और मांग टीका भी लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

एमराल्ड रूबी और कुंदन नेकलेस

हरियाली तीज के मौके पर अगर आप हैवी नेकलेस पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके से कुंदन और रूबी के वर्क किया हुआ हैवी नेकलेस पहने, जिसमें लटकन में लाइट ग्रीन मोती लगे हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेटमेंट ज्वेलरी

हरियाली तीज पर एकदम रॉयल लुक के लिए आप इस तरह का स्टेटमेंट नेकलेस पहनें। जिसमें ढेर सारे ओवल शेप के एमराल्ड स्टोन लगे हैं और उसके साथ सेम सिंगल स्टोन स्टेटमेंट इयररिंग्स है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोती और एमराल्ड नेकलेस

सिल्क साड़ी पर आप इस तरीके का मोती और एमराल्ड वाला चोकर सेट पहन सकती हैं। इसके साथ स्टड इयररिंग्स पहने, जिसमें नीचे ड्रॉपलेट्स में एमराल्ड स्टोन है।

Image credits: facebook

बांध लें पूरे जन्म के लिए पिया का मन, पहनें मलाइका सी 8 ब्लाउज डिजाइन

भैया लेंगे बलइयां, जब Raksha Bandhan पर पहनेंगी खुशी कपूर से 8 लहंगे

National girlfriend day: GF को स्पेशल फील कराने भेजें प्यार भरे मैसेज

मृणाल और तापसी सी लगेंगी DIVA, पहनें ये 10 तरह के सूट डिजाइन