Hindi

मृणाल और तापसी सी लगेंगी DIVA, पहनें ये 10 तरह के सूट डिजाइन

Hindi

37 की हुईं तापसी

तापसी पन्नू 1 अगस्त को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड की ये अदाकारा जितनी एक्टिंग में शानदार हैं उतना ही उनका स्टाइल यंग गर्ल को प्रेरणा देने का काम करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू लॉन्ग घेरेदार सूट

तापसी पन्नू लॉन्ग घेरेदार सूट में कमाल की सुंदर लग रही है। स्लीवलेस पैटर्न के इस ड्रेस पर आप दुपट्टे के बिना भी घूम सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग सूट

व्हाइट लॉन्ग स्ट्रेट सूट पर हैवी वर्क किया गया है। तापसी का यह सूट डिजाइन आप किसी पार्टी के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक सूट में मृणाल ठाकुर

1 अगस्त को अपना 32वां जन्मदिन मना रहीं मृणाल ठाकुर पिंक सूट में कमाल की हसीन लग रही हैं। इस तरह का सूट आप किसी पर्व त्योहार में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram/ Mrunal Thakur
Hindi

पिंक फुल नेक स्ट्रेट सूट

अगर पार्टी में रॉयल लुक पाना है तो मृणाल के इस सूट डिजाइन को आप कॉपी कर सकती हैं। फुल स्लीव्स और फुल नेकलाइन वाले सूट पर चिकनकारी वर्क किया गया है जो इसे एलिगेंट बना रहा है।

Image credits: instagram/ Mrunal Thakur
Hindi

अनारकली सूट

वेडिंग सीजन में आप इस तरह केअनारकली सूट को डिजाइन करा सकती हैं। घेरेदार शिफॉन फैब्रिक से बने इस सूट में आप कूल लुक दे सकती हैं। इसके साथ आप हैवी ज्वेलरी जोड़ें।

Image credits: instagram/ Mrunal Thakur
Hindi

पिच कलर अनारकलीसूट

पिंच कलर के अनारकली सूट पर हैवी सीक्वेंस और जरी का काम किया गया है। स्लीवेलस पैटर्न में बने इस सूट को आप दोस्त की सगाई या घर की शादी के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं

Image credits: instagram/ Mrunal Thakur
Hindi

व्हाइट सूट

अगर आप लॉन्ग अनारकली सूट पहनना पसंद नहीं करती तो फिर शॉर्ट घेरेदार सूट बना सकती हैं। व्हाइट सूट पर गोल्डन वर्क काफी शानदार लग रहा है। किसी भी इवेंट में आप इसे पहन सकती हैं।

Image credits: instagram/ Mrunal Thakur
Hindi

कलीदार सूट डिजाइन

कलियों वाले सूट में फ्लोर लेंथ अनारकली स्टाइल सूट आपके लुक में जान डालने का काम करेगा। इस तरह के सूट को खरीदने की बजाय टेलर से बनवाए ताकि ज्यादा घेरा मिल सके।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा सूट

व्हाइट कलर के शरार सूट में तापसी क्यूट लुक दे रही हैं। आप भी इस तरह के शरारा सूट को रिक्रिएट करके क्लासिक लुक पा सकती हैं।  इसके साथ आप चाहें तो हैवी ईयरिंग्स जोड़ें।

Image Credits: facebook