Hindi

हर हसीना लगेगी हद से हसीन, सस्ते में सिलवाएं Taapsee Pannu से 7 Blouse

Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

सीक्विन और शिमर ब्रालेट ब्लाउज काफी यूनिक लगते है। आप किसी साड़ी या लहंगा के साथ इस तरह का डीप वी नेक ब्लाउज पहनकर अपनी सस्ती साड़ी भी डिजाइनर लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram/Taapsee Pannu
Hindi

टर्टल नेक कट स्लीव ब्लाउज

पतले कंधों वाली महिलाओं के लिए तापसी का ये क्रॉप टॉप स्टाइल वाला टर्टल नेक कट स्लीव ब्लाउज परफेक्ट है। इसे पहनने के बाद आप कमाल की दिखने वाली हैं।

Image credits: instagram/Taapsee Pannu
Hindi

स्कून नेक फुल स्लीव ब्लाउज

अपने चौड़े कंघों को छुपाने के लिए आप इस तरह के डिजाइनर स्कून नेक फुल स्लीव ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। इसे पहनने के बाद आप गजब की दिखने वाली हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ स्लीव सिंपल ब्लाउज

तापसी ने इस सिंपल रेड साड़ी के साथ बहुत ही सोबर हाफ स्लीव सिंपल ब्लाउज पेयर किया है। इस तरह के ब्लाउज की सिंपलिसिटी दिल जीत लेने वाली होती है और ये हर मौके पर पहने जा सकते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

फुल स्लीव ब्लाउज से बोर हो चुकी हैं तो आप इस बार ऐसा नूडल स्ट्रैप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज बनवाएं। ये बहुत ही अच्छे दिखते हैं। इसे आप लहंगे और साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बैलून हाफ स्लीव ब्लाउज

तापसी का ये डीप नेक ब्लाउज भी सिंपल और बेस्ट है। ब्रॉड शोल्डर वालीं गर्ल्स चाहें तो इस तरह का बैलून हाफ स्लीव ब्लाउज पहनकर धांसू लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram/Taapsee Pannu
Hindi

थ्री फॉर्थ स्लीव ब्लाउज

थ्री फॉर्थ स्लीव ब्लाउज चौड़े कंधों पर काफी अच्छे लगते हैं। इससे आपकी बॉडी का शेप बिल्कुल परफेक्ट आएगा और ये काफी एलिगेंट लगते हैं। 

Image credits: Instagram

Plants Growth रुक गई है? जल्दी से आपनाएं 5 Tips, लौटेगी गार्डन की रौनक

थमेंगी सांसें-अटकेंगी निगाहें, पहनें Mrunal Thakur से 9 Blouse Designs

हरियाली तीज पर ट्राई करें, कियारा से लेकर अदिति तक की ग्रीन साड़ी लुक

भर-भर के टपकेगा नूर, फैमिली फंक्शन में पहनें सुहाना खान के 7 लहंगे