Hindi

हरियाली तीज पर ट्राई करें, कियारा से लेकर अदिति तक की ग्रीन साड़ी लुक

Hindi

एंब्रॉयडरी ग्रीन साड़ी डिजाइन

ग्रीन कलर की साड़ी पर रेशम के धागे से कढ़ाई की गई है जो बहुत ही सुंदर लग रहा है। हरियाली तीज पर आप इसतरह की साड़ी चुन सकती हैं। पिया आपके लुक की तारीफ करते थकेंगे नहीं।

Image credits: Rashmika Mandanna/instagram
Hindi

सीक्वेंस लाइट ग्रीन साड़ी

सीक्वेंस लाइट ग्रीन साड़ी में काजोल बहुत प्यारी लग रही हैं। इस तरह की साड़ी ना सिर्फ तीज में भी पहन सकती हैं बल्कि किसी भी इवेंट में यह आपकी शान बढ़ा सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन बनारसी साड़ी

ग्रीन बनारसी साड़ी पर पिंक कलर का ब्लाउज काफी जच रहा है। सावन की तीज में आप इस तरह के लुक को अपना कर सखियों के बीच महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रफल ग्रीन साड़ी

ऑर्गेंजा फैब्रिक में बने रफल साड़ी में शिल्पा शेट्टी गॉर्जियस लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी के साथ सीक्वेंस ब्लाउज खूब जम रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन सिल्क साड़ी

ग्रीन सिल्क साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर इसे बहुत ही सुंदर बना रहा है। साड़ी के साथ तेजस्वी ने पिंक राउंडनेक ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी में आप मॉर्डन गर्ल लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

लीफ ग्रीन साड़ी

लीफ ग्रीन साड़ी भी काफी एलिगेंट लुक देता है। लाइट वेट होने की वजह से यह मानसून के मौसम के लिए परफेक्ट साड़ी डिजाइन है।

Image credits: malaika arora/instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं। इस तरह की साड़ी पहनकर आप किसी भी पार्टी की जान बन सकती हैं। 3 हजार के नीचे इस तरह की साड़ी आपको मिल जाएगी।

Image credits: instagram

भर-भर के टपकेगा नूर, फैमिली फंक्शन में पहनें सुहाना खान के 7 लहंगे

फ्रेंडशिप डे पर BFF के साथ घूमने का बनाएं प्लान, 10K में बन जाएगी बात

सुपर सुंदरी बनकर बांधेंगी समां, पहनें Rasika Duggal से 8 Salwar Kameez

Friendship day 2024: फ्रेंड्स के लिए 10 यूजफुल ओर ट्रेंडी गिफ्ट