Hindi

फ्रेंडशिप डे पर BFF के साथ घूमने का बनाएं प्लान, 10K में बन जाएगी बात

Hindi

ऋषिकेश

फ्रेंडशिप डे पर आप अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ ऋषिकेश जा सकते हैं। दिल्ली से बस लेकर वहां पहुंचने और रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, कैंपिंग करने तक में आपके 8 K प्रति व्यक्ति खर्च होंगे।

Image credits: i stock
Hindi

मनाली

मनाली में आप अपने दोस्तों के साथ पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग, स्कीइंग, सोलांग वैली की जर्नी कर सकते हैं। दिल्ली से मनाली पहुंचने तक की पर पर्सन करीब 9 हजार खर्च होंगे।

Image credits: Getty
Hindi

उदयपुर

दिल्ली से उदयपुर काफी करीब है। यहां पर आप लेक पिचोला बोट राइड, सिटी पैलेस घूम सकते हैं।आप  लोकल बाजार में फ्रेंड के लिए गिफ्ट खरीद सकते हैं।यहां पर प्रति व्यक्ति 8 K तक खर्च होंगे।

Image credits: social media
Hindi

कसौली

कसौली में दोस्ती को नया रंग दे सकते हैं।ट्रेकिंग, कैफे में चिलिंग, पार्वती वैली की यात्रा में खूबसूरत यादें बना सकते हैं। घूमने और रहने तक में ₹7000 प्रति व्यक्ति खर्च हो सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

धर्मशाला

फेमस एक्टिविटी मठों की यात्रा, ट्रेकिंग, क्रिकेट स्टेडियम घूमना और प्राकृति का नजारा देखना। यहां पर आपको प्रति व्यक्ति करीब 9 हजार खर्च करने होंगे।

Image credits: freepik
Hindi

मैकलॉडगंज

हिमाचल प्रदेश में बसा मैकलॉडगंज भी बहुत सुंदर जगह है। यहां पर भी आप ट्रेकिंग कर सकते हैं। सुकून के पल गुजार सकते हैं। दिल्ली से यहां तक की बस सीधे मौजूद है।

Image Credits: social media