Hindi

रश्मि देसाई के वार्डरोब में है बेस्ट सूट कलेक्शन, देख बढ़ जाएगी धड़कन

Hindi

येलो सूट

रश्मि देसाई का येलो सूट बहुत ही प्यारा है। सूट पर गोल्डन जरी का काम किया गया है। अदाकारा ने इसके साथ चोटी बनाया है और हेयरपीन लगाया है। गले में चोकर उनके लुक को इन्हेंस कर रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड सूट

रेड कलर की सूट में रश्मि लाल परी लग रही हैं। पर्व त्योहार या पिया संग पार्टी में आने के लिए आप इसतरह के सूट को अपने वार्डरोब में शामिल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो लेस वर्क सूट

येलो कलर के लेस वर्क सूट में रश्मि स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। इस तरह का सूट आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल पिंक सूट

रश्मि देसाई का पेस्टल पिंक सूट उनके वॉर्डरोब का एक अनमोल हिस्सा है। इस सूट में हल्के गुलाबी रंग के साथ सफेद बॉर्डर का काम है, जो सूट को एक अलग और आकर्षक लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर सीक्विन सूट

रश्मि देसाई का सिल्वर सीक्विन सूट उनके फैशन वॉर्डरोब में एक आधुनिक टच जोड़ता है। इस सूट में चमकदार सिल्वर सीक्विन का काम है जो इसे पार्टी या फेस्टिव मौकों के लिए एकदम सही है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन अनारकली सूट

स्काई कलर के प्लेन अनारकली सूट के साथ रश्मि ने रेड कलर का दुपट्टा लिया है जो उनके पूरे लुक में चार-चांद लगा रही है। इस तरह का सूट आप समर में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी सूट

रश्मि देसाई के  चिकनकारी सूट सौंदर्य को और भी निखारता है। इस सूट के साथ रश्मि ने सिंपल हेयर बन और लाइट मेकअप किया था। 

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल अनारकली सूट

रश्मि का शाही पर्पल अनारकली सूट एक परफेक्ट फ्यूज़न है ट्रैडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का। इस सूट में गहरा बैगनी रंग और सुनहरे एम्ब्रॉइडरी का काम है, जो इसे एक रॉयल लुक देता है।

Image credits: Instagram

मुमताज की बेटी तान्या के हॉटनेस के आगे फेल हैं फेमस एक्ट्रेसेज, PHOTOS

साड़ी-सूट की बढ़ जाएगी शान, पहनें Kiara adavni सी 8 ज्लेवरी डिजाइन

जीरो फिगर संग दिखेगी कर्वी कमर, बनवाएं तो Shalini Pandey से 9 Blouse

सास का करें मेकओवर, 65 पार पहनाएं Nitu Kapoor सी 7 Saree Designs