Hindi

जीरो फिगर संग दिखेगी कर्वी कमर, बनवाएं तो Shalini Pandey से 9 Blouse

Hindi

सीक्विन फुल स्लीव ब्लाउज

शालिनी पांडे का ये ब्लाउज लुक काफी सिंपल और सोबर लग रहा है, इसे किसी भी उम्र की महिला या लड़कियां आसानी से कैरी कर सकती हैं। ये ऑफिस पार्टी के लिए भी परफेक्ट है।

Image credits: Shalini Pandey/instagram
Hindi

वेलवेट क्रिस क्रॉस ब्लाउज

इस वेलवेट ब्लाउज में एक्ट्रेस काफी रॉयल लग रही हैं। इसपर शाइनी वर्क किया गया है। इस ब्लाउज को बॉटम में क्रिस क्रॉस डिटेलिंग दी गई है। ऐसे पैटर्न शादी-पार्टी के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: Shalini Pandey/instagram
Hindi

स्लीवलेस स्टाइल वीनेक ब्लाउज

स्लीवलेस स्टाइल ब्लाउज में आजकल वीनेक शेप डिजाइन काफी ट्रेंड में है। शालिनी ने इस ब्लाउज की आउटलाइन पर मिरर वर्क कराया है। जो कि इसे यूनिक लुक दे रहा है। 

Image credits: Shalini Pandey/instagram
Hindi

टर्टल नेक हॉल्टर ब्लाउज

एक्ट्रेस का ये हॉल्टर-नेक ब्लाउज काफी स्टाइलिश होने के साथ-साथ एलिगेंट लग रहा है। इसकी स्लीव्स और कॉलर पर शानदार काम है। आप इसे किसी लहंगा स्कर्ट संग वियर कर सकती हैं।

Image credits: Shalini Pandey/instagram
Hindi

स्ट्रैपलेस ट्यूब ब्लाउज

पेस्टल शेड वाला शालिनी का ये स्ट्रैपलेस ट्यूब ब्लाउज बहुत हॉट लुक दे रहा है। इस ऑफ शेड ब्लाउज में एक्ट्रेस किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

Image credits: Shalini Pandey/instagram
Hindi

वन शोल्डर ब्लाउज पैटर्न

अगर आप अपने देसी लुक में हॉटनेस का तड़का लगाना चाहती हैं तो इस तरह का वन शोल्डर ब्लाउज पैटर्न चुनें। नूडल स्ट्रैप की वजह से ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा। 

Image credits: Shalini Pandey/instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्रालेट

शालिनी पांडे का ये वाइट कलर वाला प्लंजिंग नेकलाइन ब्रालेट बहुत शानदार लग रहा है। इसे उन्होंने स्कर्ट के साथ पेयर किया है और बहुत ही कमाल का लग रहा है। 

Image credits: Shalini Pandey/instagram
Hindi

डीप नेक डोरी चोली

लहंगा या साड़ी के लिए आप इस तरह की डीप नेक में डोरी चोली स्टाइल का ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसे उन्होंने सिंपल साड़ी पर कैरी किया है।

Image credits: Shalini Pandey/instagram

सास का करें मेकओवर, 65 पार पहनाएं Nitu Kapoor सी 7 Saree Designs

रणबीर कपूर की तरह छोटी उम्र की लड़की से शादी करने के होते हैं 7 फायदे

Friendship Day 2024 बन जाएगा यादगार, सहेली को गिफ्ट करें 8 Salwar Suit

20+ गर्ल्स पर खूब खिलेंगी मनू भाकर सी ये 8 क्यूट+सिंपल ड्रेस