Hindi

Friendship Day 2024 बन जाएगा यादगार, सहेली को गिफ्ट करें 8 Salwar Suit

Hindi

शॉर्ट अनारकली विद धोती सेट

इस तरह के डिजाइनर सूट आपको मार्केट में रेडीमेड देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के शॉर्ट अनारकली विद धोती सेट आजकल खूब ट्रेंड में है। यह आपको लगभग 2,000 रुपये में मिल जाएगा।

Image credits: Avneet Kaur/instagram
Hindi

गोटा वर्क फ्लोरलेंथ अनारकली

फ्लोरलेंथ अनारकली सूट आजकल लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में नजर आ रहे हैं। आप इसमें अलग-अलग वर्क चुन सकती हैं। चाहें तो गोटा वर्क भी आजमा सकती हैं।

Image credits: Sonarika bhadoria/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट फ्रॉक सूट

लाइट वेट में इस तरह के घेरदार सूट काफी सुंदर लगते हैं। आप फ्लोरल प्रिंट फ्रॉक सूट भी चुन सकती हैं। ये कम बजट में एक शानदार सूट ऑप्शन हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कलीदार फ्लोरलेंथ सूट

लॉन्ग लेंथ पैटर्न में इस तरह के कलीदार फ्लोरलेंथ सूट भी खूब बाजार में मिल रहे हैं। ये हर बॉडी टाइप की गर्ल पर खूब सूट होते हैं और इसमें फिगर भी सुंदर लगता है। 

Image credits: sanjeeda/instagram
Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल सूट

मार्केट में फैशन ट्रेंड के नाम पर खूब पाकिस्तानी स्टाइल सूट मिल रहे हैं। इसमें कुर्ती-पैंट सेट भी मिल रहे हैं। आप चाहें तो कंट्रास्ट दुपट्टा के साथ इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: mawra/instagram
Hindi

मल्टी कलर गुजराती प्रिंट सूट

एंब्रायडरी वर्क वाले कुछ यूनिक सूट की तलाश में हैं तो आप इस तरह के मल्टी कलर गुजराती प्रिंट सूट चुन सकती हैं। ये पहनने में बहुत सोबर और क्लासी लगते हैं। 

Image credits: Aishwarya Sharma/instagram
Hindi

लखनवी पैटर्न चिकनकारी सूट

गर्मी और उमस भरे मौसम में फ्रेश लुक पाने के लिए लाइट वेट डिजाइन के लखनवी पैटर्न चिकनकारी सूट भी बेस्ट साबित हो सकते हैं। इस तरह के सूट काफी रॉयल लुक देते हैं। 

Image credits: Ankita Lokhande/instagram
Hindi

शरारा और गरारा सेट

फ्लोर लेंथ स्टाइल सूट से अगर आप बोर हो चुकी हैं तो लुक में जान डालने का काम शरारा और गरारा सेट करेगा। इस तरह के सूट आप कस्टमाइज करवाकर भी गिफ्ट कर सकती हैं। 

Image credits: Our own

20+ गर्ल्स पर खूब खिलेंगी मनू भाकर सी ये 8 क्यूट+सिंपल ड्रेस

7 दिन में घूमें 7 Hill Stations, South India को ऐसे करें Explore

लगेंगी जन्नत की हूर, जब पहनेंगी सोनल चौहन सी 9 साड़ी-ब्लाउज

झिनी-झिनी साड़ी पर पहनें आयशा खान के ये 8 ट्रेंडी ब्लाउज, लगेंगी हूर