Hindi

20+ गर्ल्स पर खूब खिलेंगी मनू भाकर सी ये 8 क्यूट+सिंपल ड्रेस

Hindi

मनु भाकर की तरह पहनें प्रिंटेड लॉन्ग ड्रेस

यंग गर्ल्स पर मनु भाकर की तरह व्हाइट और ब्लैक कलर की प्रिंटेड लॉन्ग ड्रेस बहुत खूबसूरत लगेगी। इसके साथ स्कार्फ और बूट्स पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल कलर लॉन्ग ड्रेस

मनु भाकर की तरह यंग गर्ल्स पर पेस्टल कलर भी बहुत ही क्यूट लगेगा। जैसे उन्होंने जॉर्जेट की स्ट्रैपी लॉन्ग मिडी ड्रेस कैरी की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

मनु भाकर की तरह आप अपने वेकेशन पर इस तरह की व्हाइट ड्रेस में ब्लू फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ हाई हील्स पहनकर एकदम स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल वाली ड्रेस करें ट्राई

मनु भाकर की तरह 20 साल की प्यारी सी लड़कियां इस तरह की एल्बो स्लीव्स लूज पैटर्न की फ्रिल शॉर्ट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। जिसमें पोम पोम स्टाइल की लेस लगी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमर बॉडीकॉन ड्रेस विद जैकेट

किसी नाइट पार्टी में स्टनिंग लुक अपनाने के लिए आप मनु भाकर की तरह गोल्डन कलर की बॉडीकॉन शिमरी ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लैक जैकेट पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन रफल ड्रेस

स्लिम ट्रिम और लंबी लड़कियों पर मनु भाकर की तरह पीच कलर की रफल स्टाइल की बॉडीकॉन ड्रेस भी बहुत ही स्टाइलिश लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपी लॉन्ग मिडी ड्रेस

किसी डे पार्टी में आप प्लेन पेस्टल कलर  की लॉन्ग मिडी ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं। जिसमें दो पतले स्ट्रैप्स दिए है और पीछे एक बो डिजाइन है।

Image credits: Instagram

7 दिन में घूमें 7 Hill Stations, South India को ऐसे करें Explore

लगेंगी जन्नत की हूर, जब पहनेंगी सोनल चौहन सी 9 साड़ी-ब्लाउज

झिनी-झिनी साड़ी पर पहनें आयशा खान के ये 8 ट्रेंडी ब्लाउज, लगेंगी हूर

मानसून में पहनें लिनेन साड़ी, स्टाइल संग मिलेगा सुपर कूल एहसास