Hindi

मानसून में पहनें लिनेन साड़ी, स्टाइल संग मिलेगा सुपर कूल एहसास

Hindi

पेस्टल शेड्स में लिनेन साड़ी

पेस्टल रंग जैसे हल्का गुलाबी, पुदीना हरा, और हल्का नीला मानसून के लिए एकदम सही होते हैं। ये साड़ियां न केवल आपको कूल बनाए रखेंगी बल्कि आपकी लुक को भी फ्रेश बनाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी

व्हाइट कलर की लिनेन की साड़ी बहुत ही सुंदर लगता है। यह हर तरह के फिगर पर परफेक्ट लुक देता है। ऑफिस जाने के लिए इस तरह की साड़ी बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्राइप्स इंक ब्लू लिनेन साड़ी

अगर किसी फंक्शन में लिनेन पहनना चाहती हैं तो इस तरह की शिमरी स्ट्राइप्स इंक ब्लू साड़ी ले सकती हैं। स्टाइलिश लगने के साथ-साथ यह कूल-कूल एहसास भी करता है।

Image credits: instagram
Hindi

ड्यूल टोन लिनेन साड़ी

ड्यूल टोन साड़ियां दो रंगों के खूबसूरत मेल से बनाई जाती हैं, जो एक अलग ही आकर्षण पैदा करती हैं। ये साड़ियां आपकी पर्सनैलिटी को एक डाइनमिक और वाइब्रेंट लुक देती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्राइप्स और चेक्स लिनेन साड़ी

स्ट्राइप्स और चेक्स का क्लासिक डिज़ाइन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। यह आपको एक फॉर्मल और ग्रेसफुल लुक देने के साथ-साथ मानसून में बहुत ही आरामदायक भी होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

बेबी प्रिंट ब्लू कलर लिनेन साड़ी

बेबी प्रिंट ब्लू कलर की लिनेन साड़ियां एलिगेंट और सोफिस्टिकेटेड लुक देती हैं। आप इन्हें किसी भी मौके पर पहन सकती हैं, और यह हर तरह के ज्वेलरी के साथ आसानी से मैच हो जाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन लिनेन साड़ी

इस प्रिंट की साड़ियां हाथ से छपाई की तकनीक से बनाई जाती हैं, जो कि एक पारंपरिक कला है। ये साड़ियां आपको एक अनोखा और क्लासिक लुक देती हैं। 

Image credits: social media

Friendship day 2024:दोस्ती को बनाएं और मजबूत, भेजें ये मैसेज और कोट्स

उम्र कच्ची हो या पक्की! सबपर खिलेंगे कच्चा बादाम गर्ल के 8 Suit Design

रक्षाबंधन: बड़ी दीदी को देना है गिफ्ट, तो चुनें ऐश्वर्या राय के 9 सूट

Teej 2024: तारों सा चमचमा उठेगा का चेहरा, लगाएं तो ताड़गोला Face Pack