Hindi

Friendship day 2024:दोस्ती को बनाएं और मजबूत, भेजें ये मैसेज और कोट्स

Hindi

फ्रेंडशिप डे

मेरे सबसे प्यारे दोस्त को, हमेशा साथ रहने के लिए धन्यवाद। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

Image credits: Freepik
Hindi

फ्रेंडशिप डे 2024

ये दिन यूं ही गुर जाएंगे, हम दोस्त एक दिन बिछड़ जाएंगे, आप नाराज ना होना मेरी शरारत से, एक दिन ये पल याद आएंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे

चाहे हमारे बीच कितनी भी दूरी हो, हमारी दोस्ती हमेशा मजबूत रहेगी। फ्रेंडशिप डे की बहुत बधाई दोस्त।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्रेंडशिप डे विशेस

दोस्त वह परिवार है जिसे हम चुनते हैं। मुझे चुनने के लिए शुक्रिया मेरे दोस्त,  फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं!

Image credits: Freepik
Hindi

फ्रेंडशिप डे कोट्स

तेरी दोस्ती में ए दोस्त हद पार कर जाएंगे, तेरे ऊपर अपना सब निसार कर जाएंगे, मैं इस दुनिया में रहूं ना रहूं, जाते-जाते तेरा संसार खुशी से भर जाएंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्रेंडशिप डे बधाई संदेश

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते, ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों में। हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024

Image credits: Freepik
Hindi

फ्रेंडशिप डे शायरी

हम तो तेरी जिंदगी की पहचान बन जायेंगे, हम तो तेरे लबों की मुस्कान बन जायेंगे, जो हो तेरा जिंदगी में किसी मुश्किल से सामना हम तो तेरा आसमान बन जायेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्रेंडशिप डे फेसबुक स्टेटस

चॉकलेट से भी मीठा एक रिश्ता है, नाम जिसका दोस्ती है। हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त

Image credits: Freepik
Hindi

फ्रेंडशिप डे व्हाट्सएप स्टेटस

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है, दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है, दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है, लेकिन अगर दोस्ती अपने जैसी हो, तो वो इतिहास बनाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्रेंडशिप डे फोटो

उम्मीदों को टूटने न देना, इस दोस्ती को कम होने न देना, दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे, पर इस दोस्त की जगह किसी और को मत दे देना। 

Image credits: Freepik

उम्र कच्ची हो या पक्की! सबपर खिलेंगे कच्चा बादाम गर्ल के 8 Suit Design

रक्षाबंधन: बड़ी दीदी को देना है गिफ्ट, तो चुनें ऐश्वर्या राय के 9 सूट

Teej 2024: तारों सा चमचमा उठेगा का चेहरा, लगाएं तो ताड़गोला Face Pack

चौकोर नेकलाइन के 9 ट्रेंडी ब्लाउज सिंपल सी साड़ी में फूंक देंगे जान