मेरे सबसे प्यारे दोस्त को, हमेशा साथ रहने के लिए धन्यवाद। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
ये दिन यूं ही गुर जाएंगे, हम दोस्त एक दिन बिछड़ जाएंगे, आप नाराज ना होना मेरी शरारत से, एक दिन ये पल याद आएंगे।
चाहे हमारे बीच कितनी भी दूरी हो, हमारी दोस्ती हमेशा मजबूत रहेगी। फ्रेंडशिप डे की बहुत बधाई दोस्त।
दोस्त वह परिवार है जिसे हम चुनते हैं। मुझे चुनने के लिए शुक्रिया मेरे दोस्त, फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं!
तेरी दोस्ती में ए दोस्त हद पार कर जाएंगे, तेरे ऊपर अपना सब निसार कर जाएंगे, मैं इस दुनिया में रहूं ना रहूं, जाते-जाते तेरा संसार खुशी से भर जाएंगे।
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते, ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों में। हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024
हम तो तेरी जिंदगी की पहचान बन जायेंगे, हम तो तेरे लबों की मुस्कान बन जायेंगे, जो हो तेरा जिंदगी में किसी मुश्किल से सामना हम तो तेरा आसमान बन जायेंगे।
चॉकलेट से भी मीठा एक रिश्ता है, नाम जिसका दोस्ती है। हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त
दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है, दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है, दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है, लेकिन अगर दोस्ती अपने जैसी हो, तो वो इतिहास बनाती है।
उम्मीदों को टूटने न देना, इस दोस्ती को कम होने न देना, दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे, पर इस दोस्त की जगह किसी और को मत दे देना।
उम्र कच्ची हो या पक्की! सबपर खिलेंगे कच्चा बादाम गर्ल के 8 Suit Design
रक्षाबंधन: बड़ी दीदी को देना है गिफ्ट, तो चुनें ऐश्वर्या राय के 9 सूट
Teej 2024: तारों सा चमचमा उठेगा का चेहरा, लगाएं तो ताड़गोला Face Pack
चौकोर नेकलाइन के 9 ट्रेंडी ब्लाउज सिंपल सी साड़ी में फूंक देंगे जान