न्यू लुक के लिए आप इस तरह का हैवी एंब्रायडरी शॉर्ट कुर्ती-प्लाजो सूट चुन सकती है। इस तरह के सूट में जहां आप खूबसूरत नजर आएगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा।
यह सूट वेलवेट का में है और इसकी पूरी आउटलाइन में बॉर्डर किया गया है। आप इसे मैचिंग पैंट और दुपट्टे के साथ ही वियर करें।इस तरह का सूट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएगा।
फ्लोरल पैटर्न वाला लेस वर्क A-लाइन सूट भी आप ऑप्शन में रख सकती है। आप लाइट कलर में भी ऐसे सूट वियर कर सकती हैं। ऐसे मोनोक्रॉम सूट हर उम्र की फीमेल पर खूब सूट होते हैं।
न्यू लुक के लिए आप इस तरह का मल्टी कलर शरारा सूट भी ट्राई कर सकती हैं। यह सिल्क ब्लेंड में है और इसपर मल्टी कलर की फ्लोरल एंब्रायडरी है जो न्यू लुक देने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
इस तरह के थ्रेड वर्क लॉन्ग लेंथ सूट हमेशा हर मौसम में एवरग्रीन रहते हैं। ऐसे सूट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।
फ्लोरल जरी वर्क सूट इन दिनों काफी ट्रेंड में है और इस तरह का सूट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह सूट अस्तर के साथ चंदेरी सिल्क फैब्रिक से बनवाया गया है।
आप प्रिंटेड कॉटन फैब्रिक लेकर इस तरह का पटियाला सूट बनवा सकती हैं। ये आपको काफी सस्ते दाम में मिल जाएगा और इसे आप लोकल टेलर से मनपसंद डिजाइन में सिलवा सकती हैं।
इस तरह के प्रिंटेड फ्लोरल ऑर्गेंजा अनारकली सूट के साथ आप भी मैचिंग पैंट वियर कर सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा लें। ऐसे सूट आप 1000 से 3000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।