Hindi

लगेंगी जन्नत की हूर, जब पहनेंगी सोनल चौहन सी 9 साड़ी-ब्लाउज

Hindi

साड़ी में सोनल लगती हैं जन्नत की हूर

 सोनल चौहान की साड़ियों और ब्लाउज डिज़ाइनों में अलग-अलग प्रकार के पैटर्न होते हैं, जो उनके हर लुक को यूनिक बनाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी ब्लैक साड़ी और स्ट्रैपी ब्लाउज

Black saree में सोनल ने एक बार फिर से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। शिमरी साड़ी के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज ने उनके लुक को बोल्ड और ग्लैमरस बना दिया। कॉकटेल पार्टी के लिए यह लुक बेस्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज के साथ बोल्ड रेड साड़ी

सोनल चौहान की रेड साड़ी में बोल्ड लुक दे रही है। इस साड़ी में उन्होंने डीप नेक ब्लाउज पहना है, जिसमें उनका गजब का कॉन्फिडेंस दिखता है। पार्टी के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

शीयर फैब्रिक साड़ी और सीक्विन्ड ब्लाउज

सोनल का शीयर फैब्रिक साड़ी और sequinned blouse का कॉम्बिनेशन उनके बोल्ड फैशन सेंस को दिखाता है। इस तरह की साड़ियां नाइट पार्टीज और रेड कार्पेट इवेंट्स के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल्ड साड़ी और मिरर वर्क ब्लाउज

सोनल का यह रफल्ड साड़ी और मिरर वर्क ब्लाउज का कॉम्बिनेशन काफी यूनीक था। रफल्ड डिज़ाइन ने साड़ी को एक मॉडर्न लुक दिया और इस ब्लाउज ने इस लुक को बोल्ड बना दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन नेट साड़ी वित सीक्वेंस ब्लाउज

गोल्डन सीक्वेंस डीप नेक ब्लाउज के साथ सोनल ने नेट की साड़ी पहनी है। उनका यह लुक काफी बोल्ड है। इसके साथ ही उन्होंने हैवी इयरिंग्स जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैप्स ब्लायउज विद ब्रोकेड साड़ी

सोनल ने ब्रोकेड साड़ी में ट्रेडिशनल लुक के साथ बोल्डनेस का तड़का लगाया है। येलो साड़ी के साथ उन्होंने स्ट्रैप्स ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ियां शादी या फेस्टिवल के लिए सही है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक पर्ल वर्क साड़ी विद स्ट्रैप्स ब्लाउज

पिंक कलर की साड़ी के बॉर्डर पर मोतियों का काम काभी खूबसूरत लग रहा है। सोनल ने इस साड़ी के साथ स्ट्रैप्स ब्लाउज पहना है। किसी बड़े इवेंट के लिए एक परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: Instagram

झिनी-झिनी साड़ी पर पहनें आयशा खान के ये 8 ट्रेंडी ब्लाउज, लगेंगी हूर

मानसून में पहनें लिनेन साड़ी, स्टाइल संग मिलेगा सुपर कूल एहसास

Friendship day 2024:दोस्ती को बनाएं और मजबूत, भेजें ये मैसेज और कोट्स

उम्र कच्ची हो या पक्की! सबपर खिलेंगे कच्चा बादाम गर्ल के 8 Suit Design