Hindi

झिनी-झिनी साड़ी पर पहनें आयशा खान के ये 8 ट्रेंडी ब्लाउज, लगेंगी हूर

Hindi

शिमर फुल स्लीव्स ब्लाउज

आयशा खान की तरह मल्टी कलर साड़ी के साथ ब्लैक कलर का सीक्वेंस फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें। इस राउंड नेक का बनवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस प्रिंटेड ब्लाउज

लाल रंग की प्लेन कॉटन की साड़ी पर ट्रेडिशनल लुक के लिए आप ब्लैक कलर में प्रिंटेड कॉटन का ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे बैकलेस डिजाइन का बनवाएं और स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

ब्लैक कलर की सिंपल सी सिल्क या कॉटन की साड़ी पर ग्लैमरस दिखने के लिए आप ब्लैक कलर का ब्रालेट ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें पतले से स्ट्रैप्स दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

व्हाइट कलर की साड़ी पर सोबर और क्लासी लगने के लिए सेम फैब्रिक में डीप कट स्लीवलेस स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहनें। इसके साथ चोकर सेट पहनकर अपने स्टाइल को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन

आयशा खान की तरह गुलाबी रंग की साड़ी पर आप रस्ट ग्रीन कलर का वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहन कर कंट्रास्ट लुक भी अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लटकन लेस डिजाइन ब्लाउज

आयशा खान की तरह पीच कलर की प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी के साथ आप क्रिस्टल वर्क किया हुआ ब्लाउज पहनें। इसमें कमर पर लटकन लेस लगवाएं और स्ट्रैपी ब्लाउज बनवाकर ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी पर पहने ऐसा ब्लाउज

सिल्क की सिंपल से नीले रंग की साड़ी पर आप इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का स्क्वायर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें शोल्डर पर चौड़े स्ट्रैप्स रखवाएं। 

Image credits: Instagram

मानसून में पहनें लिनेन साड़ी, स्टाइल संग मिलेगा सुपर कूल एहसास

Friendship day 2024:दोस्ती को बनाएं और मजबूत, भेजें ये मैसेज और कोट्स

उम्र कच्ची हो या पक्की! सबपर खिलेंगे कच्चा बादाम गर्ल के 8 Suit Design

रक्षाबंधन: बड़ी दीदी को देना है गिफ्ट, तो चुनें ऐश्वर्या राय के 9 सूट