Hindi

7 दिन में घूमें 7 Hill Stations, South India को ऐसे करें Explore

Hindi

दिन में 7 हिल स्टेशन की ट्रिप

साउथ इंडिया के कुछ टॉप हिल स्टेशनों को देखने के लिए आप 7 दिन, 8-रात की वेकेशन प्लान कर सकते हैं। जानें कहां से शुरू करें 7 दिन में 7 हिल स्टेशन की ट्रिप।

Image credits: pexels
Hindi

कूर्ग

'भारत का स्कॉटलैंड' कहे जाने वाले कूर्ग को हरे-भरे कॉफी बागानों, धुंध भरी पहाड़ियों और सुखद जलवायु के लिए जाना जाता है। यहां घूमने के लिए कई लोकेशन हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

चिकमंगलूर

हरे-भरे पडाड़ और ठंडे मौसम वाला यह शांत डेस्टिनेशन प्रकृति प्रेमियों व रोमांच के शौकीनों के लिए है। यहां के प्रमुख स्थलों में कर्नाटक की सबसे ऊंची मुल्लायनगिरी चोटी है।

Image credits: freepik
Hindi

सकलेशपुर

यह जगह अपनी पहाड़ियों और हरियाली के कारण एक शांतिपूर्ण जगह है। कॉफी और मसालों के बागानों से भरा सकलेशपुर घूमने के लिए एक बेस्ट है।

Image credits: social media/pinterest
Hindi

सावनदुर्गा

सावनदुर्गा एक अनोखा हिल स्टेशन है जो अपने ऊबड़-खाबड़ इलाके और ऐतिहासिक महत्व के लिए मशहूर है। यह सावनदुर्गा किले के लिए जाना जाता है, जो पैदल यात्रियों को शानदार नजारे देता है।

Image credits: pexels
Hindi

येलागिरी

येलागिरी एक कम प्रसिद्ध जेम है, जो एकांत और प्राकृतिक सुंदरता की तलाश करने वालों के लिए आदर्श है। शांत वातावरण और पर्यटकों की भीड़ से दूर प्रकृति की सैर इसे बेस्ट बनाते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

यरकौड

'दक्षिण का रत्न' कहा जाने वाला यरकौड अपनी खूबसूरत झीलों, संतरे के बागों और सुखद जलवायु के लिए प्रसिद्ध है। यरकौड झील, जिसमें नौकायन और पगोडा पॉइंट जैसे सुंदर सीन यहां हैं।

Image credits: social media
Hindi

ऊटी

‘हिल स्टेशनों की रानी’ के नाम से ऊटी को जाना जाता है, यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। इसके वनस्पति बाग, ऊटी झील और नीलगिरि माउंटेन रेलवे प्राकृतिक सुंदरता पेश करते हैं।

Image credits: pexels

लगेंगी जन्नत की हूर, जब पहनेंगी सोनल चौहन सी 9 साड़ी-ब्लाउज

झिनी-झिनी साड़ी पर पहनें आयशा खान के ये 8 ट्रेंडी ब्लाउज, लगेंगी हूर

मानसून में पहनें लिनेन साड़ी, स्टाइल संग मिलेगा सुपर कूल एहसास

Friendship day 2024:दोस्ती को बनाएं और मजबूत, भेजें ये मैसेज और कोट्स