Hindi

रणबीर कपूर की तरह छोटी उम्र की लड़की से शादी करने के होते हैं 7 फायदे

Hindi

रणबीर कपूर आलिया से 11 साल बड़े

रणबीर कपूर आलिया के साथ एक खूबसूरत जिंदगी जी रहे हैं। 11 साल रणबीर उनसे बड़े हैं बावजूद उनके रिश्ते में कोई दिक्कत नहीं है। एक्टर ने एक इंटरव्यू में इसे लेकर कुछ बातें भी बताईं।

Image credits: Social Media
Hindi

बीवी है क्लोज फ्रेंड

हाल में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा कि लकी हूं कि मैंने एक ऐसी लड़की से शादी की जो मुझसे काफी क्लोज है। वो मेरी बेस्ट फ्रेंड है जिससे मैं ढेर सारी बातें और बिचिंग कर सकता हूं।

Image credits: Twitter
Hindi

वो 11 साल मुझसे छोटी

रणबीर ने कहा कि आलिया मुझसे 11 साल छोटी हैं, यह बहुत फनी है कि जब मैं 20 साल का था और वो 9 साल की थी तब उनसे मेरी पहली मुलाकात हुई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

हम दोनों एक दूसरे के लिए बदले

रणबीर ने बताया कि 'आलिया और मैं शादी के बाद एक दूसरे के लिए बदल गए हैं। लेकिन आलिया ज्यादा बदली हैं।' कम उम्र की लड़की से शादी करने के और भी फायदे हैं जो हम नीचे आपको बताएंगे।

Image credits: Twitter
Hindi

एनर्जी और जोश में बढ़ोतरी

छोटी उम्र की लड़की में स्वाभाविक रूप से ज्यादा एनर्जी और जोश होता है। वे जीवन के हर पर को एन्जॉय करती है। जिससे शादीशुदा जीवन में भी उत्साह बना रहता है

Image credits: pexels
Hindi

नई चीज़ें सीखने की ललक

छोटी उम्र की लड़की हमेशा नई चीज़ें सीखने के लिए उत्सुक होती है। वो आपके साथ मिलकर नई-नई चीज़ें एक्सप्लोर करना चाहेगी, जिससे आपका रिलेशनशिप और भी मजेदार बन सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

लचीलापन और समझौतावादी स्वभाव

छोटी उम्र की लड़कियों में लचीलापन और समझौतावादी स्वभाव होता है। आसानी से चीज़ों को समझ सकती हैं और उनमें बदलाव कर सकती हैं। इससे रिश्ते में विवाद कम होते हैं और आपसी समझ बढ़ती है।

Image credits: freepik
Hindi

परिवार के लिए बेहतर अनुकूलन

छोटी उम्र की लड़की आपके परिवार के साथ बेहतर तरीके से घुलमिल सकती हैं। उनकी ताजगी और खुले विचारों के कारण वे आसानी से परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ अच्छा रिश्ता बना सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एक्साइटिंग सोशल लाइफ

छोटी उम्र की पत्नी के साथ, आपका सोशल लाइफ भी एक्साइटिंग हो सकता है।। वे नई जगहों पर जाना, नए लोगों से मिलना और नए अनुभव लेना पसंद करती हैं। इससे आपका सोशल सर्कल भी बढ़ सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

सॉफ्ट और इमोशनल

अक्सर छोटी उम्र की लड़कियां इमोशनल रूप से अधिक सेंसेटिव होती हैं। वो सॉफ्ट दिल की होती है। वो रिश्ते में इमोशनल गहराई से जुड़ती हैं। वो आपके इमोशन्स को बेहतर तरीके से समझ सकती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता

छोटी उम्र की लड़कियों में फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता होती है। वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखती हैं और इस वजह से आपके जीवन में भी एक पॉजिटिव बदलाव लेकर आ सकती हैं।

Image credits: IMDb

Friendship Day 2024 बन जाएगा यादगार, सहेली को गिफ्ट करें 8 Salwar Suit

20+ गर्ल्स पर खूब खिलेंगी मनू भाकर सी ये 8 क्यूट+सिंपल ड्रेस

7 दिन में घूमें 7 Hill Stations, South India को ऐसे करें Explore

लगेंगी जन्नत की हूर, जब पहनेंगी सोनल चौहन सी 9 साड़ी-ब्लाउज