कियारा आडवाणी की यह ईयरिंग्स डिजाइन काफी यूनिक है। पर्ल से पहने इस लॉन्ग ईयरिंग्स को आप साड़ी या सूट के साथ पहन सकती हैं। गोल्डन ब्रेसलेट पूरे लुक में चार-चांद लगा रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
डायमंड नेकलेस एंड स्टड इयररिंग्स
डायमंड नेकलेस और स्टड इयरिंग्स कियारा साड़ी के साथ पेयर करती हैं। इनका मिनिमलिस्टिक और क्लासिक लुक किसी भी पार्टी या इवेंट के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टेटमेंट इयररिंग्स
कियारा का स्टेटमेंट इयररिंग्स का कलेक्शन काफी यूनिक है। उनके पास कई तरह के इयररिंग्स होते हैं जो किसी भी आउटफिट को कम्प्लीट कर सकते हैं। इस तरह का ईयरिंग्स साड़ी पर खूब जमती है।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्ल चोकर नेकलेस
कियारा अक्सर अपनी साड़ी या लंहगे के साथ पर्ल चोकर नेकलेस पहनती हैं। यह डिज़ाइन क्लासी और एलिगेंट लुक देता है। पर्ल चोकर को आप लाइट वेट सिल्क साड़ी या गाउन के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
एमराल्ड नेकलेस
एमराल्ड नेकलेस में कियारा आडवाणी बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। ट्रेडिशनल इंडियन के साथ-साथ इस तरह के नेकलेस को आप वेस्टर्न ड्रेस पर भी ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्ड एंड पर्ल चोकर
कियारा आडवाणी गोल्ड चोकर पहन रखी हैं, जिस पर पर्ल का लटकन दिया गया है। इस तरह का नेकलेस साड़ी-सूट पर खूबसूरत दिखता है।
Image credits: Instagram
Hindi
एमराल्ड ईयरिंग्स
एमराल्ड ईयरिंग्स कियार के फेस पर काफी हसीन लग रहा है। बड़े स्टोन के नीचे गोल्डन नग जोड़ा गया है जो इसे और भी खूबसूरत बना रहा है।