Hindi

सुपर सुंदरी बनकर बांधेंगी समां, पहनें Rasika Duggal से 8 Salwar Kameez

Hindi

शेरवानी पैटर्न पैंट-सूट

बिना दुपट्टे के सूट को पहनना है तो रसिका की तरह के शेरवानी पैटर्न पैंट-सूट बहुत सुन्दर और बेस्ट रहेंगे। शेरवानी स्टाइल सिल्क सूट के हमेशा बंदगला और स्टैंड कॉलर में बनवाएं। 

Image credits: Rasika Duggal/instagram
Hindi

स्लीवलेस प्लेन अनारकली सूट

अगर बात गर्मी के मौसम में स्टाइलिश सूट पहनने की है तो आप आप एक्ट्रेस रसिका दुग्गल की तरह स्लीवलेस प्लेन अनारकली सूट को कैरी कर सकती हैं। ऐसे सूट पहनने में सुन्दर लगते हैं।

Image credits: Rasika Duggal/instagram
Hindi

नायरा कट वाइट सूट

इस तरह के लाइट शेड वाले नायरा कट वाइट सूट आपके लिए गर्मी में आराम दायक रहेंगे। क्योंकि ऐसे सूट का आप फैब्रिक खरीदकर खुद अपने बॉडी शेप के अनुसार बनवा सकती हैं। 

Image credits: Rasika Duggal/instagram
Hindi

लहरिया पैटर्न कंट्रास्ट दुपट्टा सूट

अगर चूड़ीदार सूट पहनने का मन है तो आप लहरिया पैटर्न वासा सेट बनवाकर, कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। साथ में ऐसे लुक पर हील्स बहुत ही सुन्दर लगेंगी। 

Image credits: Rasika Duggal/instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ लॉन्ग आइवरी सूट

रसिका दुग्गल के सूट के कलेक्शन में एक से एक अनारकली स्टाइलिश सूट भी शामिल है। ऐसे अनारकली सूट हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। इस तरह के सूट में फ्लोरलेंथ लॉन्ग काफी अच्छा लगते हैं। 

Image credits: Rasika Duggal/instagram
Hindi

बेंज पैटर्न सलवार कमीज

सिल्क फैब्रिक में ऐसे सिंपल पैटर्न सलवार कमीज डिजाइन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें रसिका दुग्गल भी बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं। सूट के साथ हील्स फुटवियर अच्छी लगेगी।

Image credits: Rasika Duggal/instagram
Hindi

कलीदार फ्रॉक सूट डिजाइन

मॉडर्न लुक में सूट चुनना चाहती हैं तो आप इस तरह का खूबसूरत फ्रंट स्लिट बटन वाला कलीदार फ्रॉक सूट डिजाइन बनवा सकती हैं। इसमें डुअल कलर में एक डार्क और एक लाइट शेड चुनें।

Image credits: Rasika Duggal/instagram

Friendship day 2024: फ्रेंड्स के लिए 10 यूजफुल ओर ट्रेंडी गिफ्ट

रश्मि देसाई के वार्डरोब में है बेस्ट सूट कलेक्शन, देख बढ़ जाएगी धड़कन

मुमताज की बेटी तान्या के हॉटनेस के आगे फेल हैं फेमस एक्ट्रेसेज, PHOTOS

साड़ी-सूट की बढ़ जाएगी शान, पहनें Kiara adavni सी 8 ज्लेवरी डिजाइन