बिना दुपट्टे के सूट को पहनना है तो रसिका की तरह के शेरवानी पैटर्न पैंट-सूट बहुत सुन्दर और बेस्ट रहेंगे। शेरवानी स्टाइल सिल्क सूट के हमेशा बंदगला और स्टैंड कॉलर में बनवाएं।
अगर बात गर्मी के मौसम में स्टाइलिश सूट पहनने की है तो आप आप एक्ट्रेस रसिका दुग्गल की तरह स्लीवलेस प्लेन अनारकली सूट को कैरी कर सकती हैं। ऐसे सूट पहनने में सुन्दर लगते हैं।
इस तरह के लाइट शेड वाले नायरा कट वाइट सूट आपके लिए गर्मी में आराम दायक रहेंगे। क्योंकि ऐसे सूट का आप फैब्रिक खरीदकर खुद अपने बॉडी शेप के अनुसार बनवा सकती हैं।
अगर चूड़ीदार सूट पहनने का मन है तो आप लहरिया पैटर्न वासा सेट बनवाकर, कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। साथ में ऐसे लुक पर हील्स बहुत ही सुन्दर लगेंगी।
रसिका दुग्गल के सूट के कलेक्शन में एक से एक अनारकली स्टाइलिश सूट भी शामिल है। ऐसे अनारकली सूट हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। इस तरह के सूट में फ्लोरलेंथ लॉन्ग काफी अच्छा लगते हैं।
सिल्क फैब्रिक में ऐसे सिंपल पैटर्न सलवार कमीज डिजाइन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें रसिका दुग्गल भी बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं। सूट के साथ हील्स फुटवियर अच्छी लगेगी।
मॉडर्न लुक में सूट चुनना चाहती हैं तो आप इस तरह का खूबसूरत फ्रंट स्लिट बटन वाला कलीदार फ्रॉक सूट डिजाइन बनवा सकती हैं। इसमें डुअल कलर में एक डार्क और एक लाइट शेड चुनें।