Plants Growth रुक गई है? जल्दी से आपनाएं 5 Tips, लौटेगी गार्डन की रौनक
Other Lifestyle Jul 31 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
5 गार्डनिंग टिप्स
घर में लगे पौधे अचानक से कई बार आपने देखा होगा कि ग्रोथ रोक देते हैं। आज हम आपको इसके लिए कुछ सबसे आसान 5 उपाय बता रहे हैं जो कि आपके गार्डन को फिर से हरा-भरा बना देंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
रोशनी का ध्यान
पौधों को ऐसी जगह रखें, जहां पर्याप्त सूरज की रोशनी मिले। खासतौर पर बारिश के मौमस में पौधों को बढ़ने के लिए रोशनी की जरूरत होती है।
Image credits: Instagram
Hindi
छंटाई का ध्यान
मरे हुए पत्तों और शाखाओं को हटा देना चाहिए ताकि पौधा नई शाखाओं को उगा सके। क्योंकि पौधों की नियमित छंटाई करने से भी उनकी ग्रोथ में मदद मिलती है।
Image credits: pexels
Hindi
पानी की सही मात्रा
न ज्यादा और न ही कम… पौधों को जरूरत के मुताबिक पानी देना चाहिए। हमेशा मिट्टी को हल्का नम रखें लेकिन उसे गीला न होने दें।
Image credits: pexels
Hindi
मिट्टी की जांच
यह सुनिश्चित करें कि मिट्टी पोषक तत्वों से भरपूर है। अगर मिट्टी की गुणवत्ता खराब है, तो उसमें कम्पोस्ट या खाद मिला सकते हैं। क्योंकि ये पौधों की सबसे बेसिक जरूरत है।
Image credits: freepik
Hindi
इस्तेमाल करें कॉफी ग
कॉफी की पिट्टी में नाइट्रोजन होता है जो पौधों के लिए जरूरी है। इसे मिट्टी में मिलाने से हमेशा पौधे हरे-भरे और हेल्दी होकर बढ़ते हैं।