घर में लगे पौधे अचानक से कई बार आपने देखा होगा कि ग्रोथ रोक देते हैं। आज हम आपको इसके लिए कुछ सबसे आसान 5 उपाय बता रहे हैं जो कि आपके गार्डन को फिर से हरा-भरा बना देंगे।
पौधों को ऐसी जगह रखें, जहां पर्याप्त सूरज की रोशनी मिले। खासतौर पर बारिश के मौमस में पौधों को बढ़ने के लिए रोशनी की जरूरत होती है।
मरे हुए पत्तों और शाखाओं को हटा देना चाहिए ताकि पौधा नई शाखाओं को उगा सके। क्योंकि पौधों की नियमित छंटाई करने से भी उनकी ग्रोथ में मदद मिलती है।
न ज्यादा और न ही कम… पौधों को जरूरत के मुताबिक पानी देना चाहिए। हमेशा मिट्टी को हल्का नम रखें लेकिन उसे गीला न होने दें।
यह सुनिश्चित करें कि मिट्टी पोषक तत्वों से भरपूर है। अगर मिट्टी की गुणवत्ता खराब है, तो उसमें कम्पोस्ट या खाद मिला सकते हैं। क्योंकि ये पौधों की सबसे बेसिक जरूरत है।
कॉफी की पिट्टी में नाइट्रोजन होता है जो पौधों के लिए जरूरी है। इसे मिट्टी में मिलाने से हमेशा पौधे हरे-भरे और हेल्दी होकर बढ़ते हैं।