थमेंगी सांसें-अटकेंगी निगाहें, पहनें Mrunal Thakur से 9 Blouse Designs
Other Lifestyle Jul 31 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
नूडल स्ट्रैप ब्रालेट डिजाइन
कुछ बोल्ड ट्राई करने का मन है तो आप ऐसे नूडल स्ट्रैप ब्रालेट डिजाइन वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसकी शीर डीटेलिंग और इंफिनिटी लुक ब्लाउज को एकदम डिफरेंट लुक दे रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज
साड़ी या लहंगे के साथ आप ऐसा हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज पहन सकती हैं। रेगुलर स्टिच के साथ आप इसे फ्रंट ही नहीं बैक में रिवीलिंग लुक रखकर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डीप स्कूप नेकलाइन ब्लाउज
डीप नेकलाइन ब्लाउज हमेशा ही ग्लैमरस लुक देते हैं। आप सोबर लुक के लिए ऐसा डीप स्कूप नेकलाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसपर आप टसल्स भी लगवाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
एंब्रायडरी वर्क V नेक ब्लाउज
फुल स्लीव्स के इस V नेक ब्लाउज पर कमाल की पर्ल और स्टोन एंब्रायडरी की गई है। इस तरह के ब्लाउज अपने लग्जरी लुक की वजह से आउटफिट का लुक बढ़ा देते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर मिरर वर्क ब्लाउज
इस हैवी एम्ब्रॉएडर्ड ऑफ शोल्डर मिरर वर्क ब्लाउज की खासियत है इसका क्लासी बोल्ड नेकलाइन है। इसके साथ ही इसपर किया गया मिरर वर्क लुक को निखार रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
सेमी स्वील वी नेक ब्लाउज
इंफिनिटी लुक वाला यह सेमी स्वील वी नेक ब्लाउज अपने अपीलिंग लुक की वजह से काफी ग्लैमरस और स्मार्ट लुक दे रहा है। शियर साड़ियों के साथ ऐसे ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं।
Image credits: insta
Hindi
ट्रांसपैरेंट बैलून स्लीव ब्लाउज
पेस्टल और ऑफ वाइट शेड में ऐसा ट्रांसपैरेंट फुल स्लीव ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। अच्छी फिटिंग का ब्लाउज हर किसी को अपने वाॅर्डरोब में रखना चाहिए। इसमें आप थ्रेड वर्क भी चुन सकती है।
Image credits: our own
Hindi
पफ स्लीव बनारसी ब्लाउज
ट्रेडिशनल बनारसी ब्लाउज वाला यह लुक प्रूव कर रहा है कि ऐसी हेवी और ट्रेडिशनल रीगल साड़ियां हमेशा रेगुलर स्टिच ब्लाउज के साथ ही सबसे ज्यादा अच्छी लगती हैं।