उस लड़की को जिसने मेरा दिल चुरा लिया, हैप्पी नेशनल गर्लफ्रेंड डे! मैं तुम्हें हर दिन और अधिक प्यार करता हूं।
सोने चांदी का क्या करना, जब हीरे जैसा महबूब साथ है। हैप्पी गर्लफ्रेंड डे।
तेरे साथ ही मेरी दुनिया है खूबसूरत, तेरे प्यार में ही मेरी सुबह और शाम है।
हैप्पी नेशनल गर्लफ्रेंड डे, मेरे यार! तुम मेरी सब कुछ हो, और मैं तुम्हारे साथ और अधिक खूबसूरत यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।
आज तुझे एक बात बताऊं, दिल की बात तुम्हे सुनाऊं, पास रहूंगा तेरे, तू कहे तो तेरी धड़कन बन कर, तेरे सीने में ही रह जाऊं।
सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो, नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो, हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो।
चेहरे पर हंसी छा जाती है, आंखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरूर आ जाता है।
इस खास दिन पर, मैं तुम्हें याद दिलाना चाहता हूं कि तुम मेरे लिए कितना मायने रखते हो। हैप्पी नेशनल गर्लफ्रेंड डे।
उस लड़की को, जो मेरे दिल को मुस्कुराती है, उसे गर्लफ्रेंड डे की बहुत बहुत बधाई।
मृणाल और तापसी सी लगेंगी DIVA, पहनें ये 10 तरह के सूट डिजाइन
हर हसीना लगेगी हद से हसीन, सस्ते में सिलवाएं Taapsee Pannu से 7 Blouse
Plants Growth रुक गई है? जल्दी से आपनाएं 5 Tips, लौटेगी गार्डन की रौनक
थमेंगी सांसें-अटकेंगी निगाहें, पहनें Mrunal Thakur से 9 Blouse Designs