Hindi

बांध लें पूरे जन्म के लिए पिया का मन, पहनें मलाइका सी 8 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

फ्रंट कट ब्लाउज डिजाइन

मलाइका ने सीक्वेंस वर्क लहंगा के साथ फ्रंट कट ब्लाउज डिजाइन पहन रखा है। जिसमें वो बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। राउंड नेक ब्लाउज ट्रेडिशनल +बोल्ड लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन

सीक्वेंस वर्क ब्लाउज डिजाइन में मलाइका बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। ब्लाउज को स्क्वायर कट दिया गया है और नेट का स्लीव्स लगाया गया है जो काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

हाफ स्लीव्स स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन में मलाइका सिजलिंग लुक दे रही हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन हैवी ब्रेस्ट पर खूब खिलता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

डबल स्ट्रैप्स ब्लाउज डिजाइन

डबल स्ट्रैप्स ब्लाउज डिजाइन में मलाइका हॉट लुक दे रही हैं। ब्रालेट स्टाइल में बने इस ब्लाउज का अपर पार्ट ओपन रखा गया है। साड़ी के साथ भी इस तरह का ब्लाउज काफी स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

मलाइका सिल्वर लहंगा में बेहद हसीन लग रही हैं। सीक्वेंस वर्क से सजे ब्रालेट ब्लाउज में वो अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं। आप भी इस तरह के ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

रेड कलर की साड़ी पर मलाइका ने सितारों से सजे राउंड नेक ब्लाउज पहना है। इस तरह के लुक को आप पिया के संग स्पेशल मूमेंट गुजारने के लिए अपना सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन में मलाइका रॉयल लुक दे रही हैं। फ्रंट से राउंड करते हुए स्लीव्स के साथ इसे जोड़ा गया है। लहंगा के साथ-साथ साड़ी पर भी इस तरह के ब्लाउज को पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वी-नेक ब्लाउज

साड़ी के साथ वी-नेक ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंड में है। इस तरह के ब्लाउज को आप स्लीवलेस पैटर्न में या फिर फुल स्लीव्स में बना सकती हैं। 

Image credits: Instagram

भैया लेंगे बलइयां, जब Raksha Bandhan पर पहनेंगी खुशी कपूर से 8 लहंगे

National girlfriend day: GF को स्पेशल फील कराने भेजें प्यार भरे मैसेज

मृणाल और तापसी सी लगेंगी DIVA, पहनें ये 10 तरह के सूट डिजाइन

हर हसीना लगेगी हद से हसीन, सस्ते में सिलवाएं Taapsee Pannu से 7 Blouse