Hindi

भैया लेंगे बलइयां, जब Raksha Bandhan पर पहनेंगी खुशी कपूर से 8 लहंगे

Hindi

लहंगा विथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज

खुशी कपूर की तरह आप पेस्टल कलर में हैवी वर्क किया हुआ लहंगा पहनें। इसके साथ क्रिस क्रॉस पैटर्न का ऑफ शोल्डर ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट प्रिंटेड लहंगा

खुशी कपूर की तरह आप व्हाइट और ब्लू कलर का कॉटन का प्रिंटेड लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ आप वन शोल्डर प्लेन ब्लाउज पहन कर एकदम क्लासी लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन लहंगा डिजाइन

रक्षाबंधन पर एकदम सोनपरी की तरह चमकने के लिए आप डल गोल्ड में खुशी जैसा हैवी वर्क किया हुआ लहंगा ट्राई करें। इसके साथ डीप वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो जरदोजी वर्क लहंगा

खुशी कपूर की तरह रक्षाबंधन पर आप पीले रंग का मोनोक्रोम लहंगा भी पहन सकती हैं। जिसमें खूबसूरत जरदोजी वर्क है और उसके साथ उन्होंने नेट की चुन्नी डाली है।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी लहंगा डिजाइन

गुलाबी रंग भी आपको खूबसूरत लुक दे सकता है। जैसे खुशी कपूर ने लाइट पिंक कलर का हैवी लहंगा कैरी किया और ऑफ शोल्डर नेट का फुल स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट हैवी लहंगा

रक्षाबंधन पर सफेद रंग भी आपको डिफरेंट लुक देगा। खुशी कपूर ने व्हाइट कलर का लखनवी वर्क किया हुआ हैवी लहंगी पहना है और उसके साथ एमराल्ड ज्वेलरी पेयर की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

पिंक बेस में आप रेड कलर के फ्लावर डिजाइन का हैंड वर्क किया हुआ लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ फ्रिल वाला ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram

National girlfriend day: GF को स्पेशल फील कराने भेजें प्यार भरे मैसेज

मृणाल और तापसी सी लगेंगी DIVA, पहनें ये 10 तरह के सूट डिजाइन

हर हसीना लगेगी हद से हसीन, सस्ते में सिलवाएं Taapsee Pannu से 7 Blouse

Plants Growth रुक गई है? जल्दी से आपनाएं 5 Tips, लौटेगी गार्डन की रौनक