Hindi

रक्षाबंधन 2024 पर लगाएं ये सिंपल But ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

Hindi

बेल एंड लीफ डिजाइन

यह डिज़ाइन साधारण पत्तियों और बेलों से बनते हैं जो हाथों पर एक प्यारा लुक देते हैं। हथेली के बीच के हिस्से को छोड़ते हुए दोनों साइड में इस तरह से डिजाइन बनाएं।

Image credits: Instagram /simple_mehendi_designs_
Hindi

लाइनिंग मेहंदी डिजाइन

यह डिजाइन काफी यूनिक है।दो उंगलियों को लेते हुए इस पूरे डिजाइन को गढ़ा गया है। इसके बाद बाकि उंगलियों के ऊपर राउंड डिजाइन बनाया गया है। आप भी इस तरह का डिजाइन ट्राई कर सकी हैं।

Image credits: Instagram /simple_mehendi_designs_
Hindi

राउंड एंड फ्लावर डिजाइन

इस डिज़ाइन में राउंड घेरा बनाकर फ्लावर बनाया गया है।  जो त्योहार के मौके पर बहुत पसंद की जाती हैं।

Image credits: Instagram /simple_mehendi_designs_
Hindi

कंगन डिजाइन

यह डिज़ाइन कंगन की तरह होती है और इसे हाथ के चारों ओर लगाया जाता है। इसके साथ उंगलियों पर भी खूबसूरत डिजाइन बनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

ज्यामिति मेहंदी डिजाइन

अगर आप कुछ यूनिक सा डिजाइन बनाना चाहती हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं। ज्यामिति मेहंदी डिजाइन पूरे हथेलियों को कवर नहीं करता है। 

Image credits: social media
Hindi

जाली मंडल डिजाइन

इस तरह का डिजाइन हथेली पर काफी सुंदर लगती है। ये ना तो हैवी लगता है और ना ज्यादा लाइट। इस मेहंदी डिजाइन को रक्षा बंधन में लगा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मेहंदी लगाते वक्त ध्यान देने वाली बातें

अच्छी गुणवत्ता वाली मेहंदी का उपयोग करें ताकि डिज़ाइन गहरा और लंबे समय तक टिका रहे। मेहंदी सूखने के बाद 6-8 घंटे तक पानी से दूर रहें ताकि डिज़ाइन का रंग बेहतर आ सके।

Image credits: social media

भैया की लगेंगी संस्कारी बहना, राखी पर स्टाइल करें जेनेलिया जैसे सूट

Hariyali Teej 2024: सखी लगेगी फीकी, जब पहन कर निकलेंगी 10 एमराल्ड हार

बांध लें पूरे जन्म के लिए पिया का मन, पहनें मलाइका सी 8 ब्लाउज डिजाइन

भैया लेंगे बलइयां, जब Raksha Bandhan पर पहनेंगी खुशी कपूर से 8 लहंगे