Hindi

भैया की लगेंगी संस्कारी बहना, राखी पर स्टाइल करें जेनेलिया जैसे सूट

Hindi

रेड लॉन्ग सूट विद प्रिटेंड दुपट्टा

रक्षाबंधन पर आप इस बार जेनेलिया की तरह सूट को स्टाइल करें। रेड कलर के अनारकली सूट के साथ अदाकारा ने प्रिटेंड दुपट्टा जोड़ा है जो काफी खूबसूरत लग रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

आलिया कट ब्लू सूट

जेनेलिया की तरह आप इस राखी को आलिया कट सूट पहन सकती हैं। ब्लू सूट पर फ्लावर प्रिंट दिया गया है जो इसे और भी सुंदर बना रहा है। आप चाहें तो बिना दुपट्टा भी इसे पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट नेट सूट

जेनेलिया डिसूजा ऑफ व्हाइट नेट के लॉन्ग सूट में बेहद ही प्यारी लग रही हैं। सूट के साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा लिया है। इस तरह के सूट के साथ डायमंड ईयरिंग्स और रेड लिप स्टनिंग लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा सूट

प्रिटेंड शॉर्ट कुर्ती के साथ रितेश देशमुख की बीवी ने प्लेन शरारा पहना है। इसके साथ उन्होंने कुर्ते से मिलता हुआ दुपट्टा लिया है। इस तरह का सूट राखी और सावन दोनों पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक सूट

पिंक कलर की सूट में एक लड़की की खूबसूरती उभरकर सामने आती है। इस राखी पर आप जेनेलिया की तरह सिंपल और सोबर पिंक सूट पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो लॉन्ग सूट

येलो लॉन्ग सूट फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट ड्रेस है।  सूट पर सीक्वेंस काम किया गया है। फुल स्लीव्स सूट आप इस राखी पर बनवा सकती हैं। इसके साथ आप गोल्ड ईयरिंग्स पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

Hariyali Teej 2024: सखी लगेगी फीकी, जब पहन कर निकलेंगी 10 एमराल्ड हार

बांध लें पूरे जन्म के लिए पिया का मन, पहनें मलाइका सी 8 ब्लाउज डिजाइन

भैया लेंगे बलइयां, जब Raksha Bandhan पर पहनेंगी खुशी कपूर से 8 लहंगे

National girlfriend day: GF को स्पेशल फील कराने भेजें प्यार भरे मैसेज