Hindi

सोमवारी व्रत में शिव का मिलेगा आशीर्वाद, पहनें ये 7 तरह की साड़ी

Hindi

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी भारतीय परंपरा का प्रतीक है और सोमवार व्रत के लिए एक आइडियल ऑप्शन हैं। रेड कलर की बनारसी साड़ी पहनकर आप शिव की शिवा लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन लिनेन साड़ी

कॉटन लिनन साड़ी अपनी आरामदायकता और स्टाइल के लिए फेमस है। है। सोमवार व्रत के दौरान हल्के और सिंपल डिजाइन वाली साड़ी पहनकर उपासना कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी अपनी भव्यता और रिच सिल्क फैब्रिक के लिए प्रसिद्ध है। यह दक्षिण भारत की पारंपरिक साड़ी है और सोमवार व्रत के दौरान इसे पहनना शुभ माना जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी

सावन में ग्रीन रंग की साड़ी पहनने का महत्व होता है। आप चाहें तो इस तरह की प्लेन शिफॉन की ग्रीन साड़ी पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पटोला साड़ी

पटोला साड़ी गुजरात की खासियत है और इसके जटिल डिज़ाइन और रंगीन पैटर्न इसे खास बनाते हैं। यह साड़ी सोमवार व्रत के लिए एक शानदार विकल्प है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर प्रिंट साड़ी

शिफॉन की इस साड़ी पर खूबसूरत फूलों का प्रिंट बनाया गया है। इसे पहनकर आप बेहद हसीन लगेंगी।  यह साड़ी सोमवार व्रत के लिए एक उम्दा चॉइस है।

Image credits: kareena kapoor/instagram
Hindi

चिकनकारी साड़ी

चिकनकारी साड़ी अपनी सादगी और सुंदरता के लिए जानी जाती है। लखनऊ की यह साड़ी हल्की होती है और सोमवार व्रत के लिए एक परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: Instagram

लाल का खूब होगा कमाल, BF की पार्टी में स्टाइल करें 7 Red Colour Outfit

रक्षाबंधन 2024 पर लगाएं ये सिंपल But ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

भैया की लगेंगी संस्कारी बहना, राखी पर स्टाइल करें जेनेलिया जैसे सूट

Hariyali Teej 2024: सखी लगेगी फीकी, जब पहन कर निकलेंगी 10 एमराल्ड हार