जन्नत से उतरी लगेंगी हूर, रक्षाबंधन पर पहनें सोनल चौहान के 8 Outfits
Hindi

जन्नत से उतरी लगेंगी हूर, रक्षाबंधन पर पहनें सोनल चौहान के 8 Outfits

शिमर साड़ी
Hindi

शिमर साड़ी

रक्षाबंधन पर आप एकदम स्टनिंग लुक के लिए सोनल चौहान की तरह बेज कलर में सीक्वेंस वर्क की हुई शिमरी साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
पेस्टल कलर लहंगा
Hindi

पेस्टल कलर लहंगा

सोनल चौहान की तरह रक्षाबंधन पर सबसे अलग और ट्रेडिशनल लुक अपनाने के लिए आप पेस्टल ग्रीन कलर का फ्लोर लहंगा और स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ नेट की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
रेड एंड गोल्डन साड़ी
Hindi

रेड एंड गोल्डन साड़ी

शादी के बाद अगर यह आपका पहला रक्षाबंधन है और आप अपने मायके जा रही हैं, तो लाल कलर की गोल्डन हैवी बॉर्डर वाली साड़ी पहनें। इसके साथ गोल्डन कलर का ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल साड़ी डिजाइन

सोनल चौहान की तरह ग्लैमरस लगने के लिए आप सीक्वेंस ब्लाउज के साथ इस तरह की टिशू फैब्रिक में फ्रिल वाली प्लेन साड़ी कैरी करके ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लेयर शरारा कुर्ता

यंग गर्ल्स पर रक्षाबंधन के मौके पर इस तरह का ट्रिपल लेयर शरारा उसके ऊपर शॉर्ट स्ट्रैपी कुर्ता बहुत खूबसूरत लगेगा, इसके साथ नेट की चुन्नी स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी लुक

सोनल चौहान की तरह आप कट वर्क की हुई व्हाइट कलर की साड़ी कैरी करें और इस पर व्हाइट कलर का ही ब्लाउज पहनें। साथ मोती और एमराल्ड का चोकर सेट स्टाइल करे।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा सूट डिजाइन

सोनल चौहान की तरह आप ग्रे कलर का फुल स्लीव्स कुर्ता और घेरदार शरारा भी रक्षाबंधन पर कैरी कर सकती हैं। इसके साथ हैवी मांग टीका लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram

सोमवारी व्रत में शिव का मिलेगा आशीर्वाद, पहनें ये 7 तरह की साड़ी

लाल का खूब होगा कमाल, BF की पार्टी में स्टाइल करें 7 Red Colour Outfit

रक्षाबंधन 2024 पर लगाएं ये सिंपल But ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

भैया की लगेंगी संस्कारी बहना, राखी पर स्टाइल करें जेनेलिया जैसे सूट