Hindi

ससुराल में यूं करें कमाल! Lakshmi Narayan की लक्ष्मी से चुनें 8 Blouse

Hindi

डीप वीनेक नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

अगर आप साड़ी या लहंगे के साथ ग्लैमरस लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो इस तरह के डीप वीनेक नूडल स्ट्रैप ब्लाउज बहुत ही सुंदर लगेंगे। इसके साथ हेमलाइन में लटकन जरूर लगवाएं।

Image credits: Shivya pathania/instagram
Hindi

हॉल्टर नेक यूनिक ब्लाउज

शिव्या ने लाल कलर का हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। उन्होंने काफी यूनिक पैटर्न में इस हॉल्टर नेक डिजाइन को बनवाया है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में हैं।

Image credits: Shivya pathania/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

लहंगे के साथ आप इस तरह के बैक लेस पैटर्न वाले ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन पेयर कर सकती हैं। यह वेडिंग में काफी स्टाइलिश और यूनिक लुक देगा।

Image credits: Shivya pathania/instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडरी फुल स्लीव ब्लाउज

अगर आप साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो इस तरह के हैवी एंब्रायडरी फुल स्लीव ब्लाउज से आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: Shivya pathania/instagram
Hindi

हार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने फुल हार्ट नेकलाइन और हाफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन को पेयर किया है। इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Shivya pathania/instagram
Hindi

स्ट्रैपी ब्लाउज डिजाइन

शिव्या ने पिंक शेड कलर वाले की लहंगा के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। इस तरह के ब्लाउज हमेशा ही बहुत ही स्टाइलिश लुक देते हैं और पहनने पर क्लासी लगते हैं। 

Image credits: Shivya pathania/instagram
Hindi

सीक्विन वर्क बंदगला ब्लाउज

लहंगा के साथ शिव्या ने सिंपल फुल स्लीव वाला सीक्विन वर्क बंदगला ब्लाउज पेयर किया है। इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Shivya pathania/instagram

ट्रायंगल शेप के 8 बैकलेस ब्लाउज, सिंपल सी साड़ी को बना देंगे डिजाइनर

Off Shoulder ब्लाउज के 8 डिजाइन, साड़ी पर देंगेबोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक

Budget Friendly हुईं Radhika Merchant! पहली बार पहनीं इतनी सस्ती ड्रेस

हरियाली तीज पर चमक उठेगी स्किन, घर पर इस तरह करें Rice facial