Hindi

Vitamin A से K तक किन चीजों में पाए जाते हैं सबसे ज्यादा विटामिन

Hindi

विटामिन A

विटामिन A हमारी आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह आमतौर पर अंडे, बटर, पपीता, गाजर और लिवर (मीट) में पाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

विटामिन B

विटामिन B के बेस्ट सोर्स में टमाटर,आलू , मूंगफली और केला शामिल है।

Image credits: freepik
Hindi

विटामिन B1

विटामिन B1 हार्ट हेल्थ, तंत्रिकाओं और पाचन तंत्र के लिए जरूरी होता है। यह आमतौर पर मटर, मीट, आलू, सोया, सोयाबीन या सोया मिल्क में पाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

विटामिन B6

विटामिन B6 हमारी हड्डियों के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है। ये सबसे ज्यादा ड्राई फ्रूट्स, दाल, फैटी फिश और दूध में पाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

विटामिन C

विटामिन C इम्यूनिटी, स्किन और बालों के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है। यह नींबू के अलावा अमरूद, अंगूर और संतरे में सबसे ज्यादा पाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

विटामिन D

विटामिन D का बेस्ट सोर्स तो सूरज की किरणें है। लेकिन खाद्य पदार्थों में एग, कॉड लिवर ऑयल और दूध में सबसे ज्यादा विटामिन D पाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

विटामिन E

विटामिन E हमारी आंखों, स्किन और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह केले, हरी सब्जी, बादाम और अंडों में पाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

विटामिन K

विटामिन K हमारी ओवरऑल हेल्थ और मसल्स रिकवरी के लिए बहुत जरूरी है। यह आमतौर पर टमाटर, पालक, शलजम और सलाद पत्तों में पाया जाता है। 

Image Credits: Freepik