स्टाइलिश गर्लिश लुक के लिए आप इस तरह की लाइट ग्रीन टाइप के पेस्टल शेड साड़ी चुन सकती हैं। इसमें हैवी बॉर्डर का ये डिजाइन बेस्ट है। इस साड़ी में आप भी किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी।
Image credits: Niharika NM/instagram
Hindi
ऑफ वाइट साटन साड़ी
ऑफ वाइट सिंपल साटन साड़ी पहनकर आप बहुत ही क्लासी दिखेंगी। हालांकि इसके साथ हैवी डिजाइनर ब्लाउज ऐड करें। क्योंकि यही पेयरिंग आपको कमाल का दिखाएगी।
Image credits: Niharika NM/instagram
Hindi
लेस वर्क जॉर्जेट साड़ी
ऐसी रेड कलर की जॉर्जेट या ऑर्गेंजा साड़ी पहनकर जब मोहल्ले में निकलेंगी, तो आपकी खूबसूरती देखकर हर कोई फिदा हो जाएगा। इसे डिजाइनर बनाने के लिए साथ में कैप ऐड किया गया है।
Image credits: Niharika NM/instagram
Hindi
प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी
गर्मी में आप ऐसी प्रिंट वर्क वाली डार्क ऑर्गेंजा साड़ी के डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप नूडल स्ट्रैप वाला कोई बोल्ड ब्लाउज चुनें। जो कि बहुत ही प्यारा लुक देगा।
Image credits: Niharika NM/instagram
Hindi
ब्रॉड बॉर्डर बनारसी साड़ी
ट्रेडिशनल लुक के लिए इस तरह की ब्रॉड बॉर्डर बनारसी साड़ी हमेशा बेस्ट रहती है। इस साड़ी के अपना लुक कंप्लीट करने के लिए आप पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी वियर कर सकती है।
Image credits: niharika_nm /Instagram
Hindi
मिरर वर्क आइवरी साड़ी
न्यू लुक के लिए आप इस तरह की मिरर वर्क आइवरी साड़ी वियर कर सकती हैं। यह साड़ी में टिश्यू फैब्रिक में है और इसमें मिरर वर्क किया हुआ है। ऐसी साड़ी फैमिली फंक्शन में वियर कर सकती हैं।
Image credits: niharika_nm /Instagram
Hindi
नेट पैटर्न डुअल कलर साड़ी
पार्टी लुक के लिए आप इस तरह की नेट पैटर्न डुअल कलर साड़ी भी वियर कर सकती हैं। यह साड़ी लाइट वेट में आती हैं साथ ही इस साड़ी में कंट्रास्ट बॉर्डर दिया गया है।