Hindi

31 में आएगा 21 वाला लुक, मुस्लिम Girls पहनें Sana Makbul सी 8 साड़ियां

Hindi

फ्यूशिया ऑर्गेंजा साड़ी

एक बार फिर से ऑर्गेंजा साड़ियां खूब चलन में है। इस तरह की साड़ी के साथ में आप पिंक रंग के अलावा कंट्रास्ट ब्लाउज को भी पहन सकती हैं। ऑर्गेंजा साड़ियां बहुत ही ग्रेसफुल लुक देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल शेड साटन साड़ी

अगर आपको साड़ी में शाइन चाहिए तो आप इस तरह की पेस्टल शेड साटन साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ हैवी एंब्रायडरी वाला ब्लाउज पेयर करें। साथ में पर्ल जूलरी पेयर करके शानदार लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी डिजाइन

दोनों तरफ से एक जैसी दिखने वाली कांजीवरम साड़ी डिजाइन देखने में ही रॉयल लगती है। इसमें जरी का शानदार काम होता है और ये पहनने में थोड़ी हैवी होती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

कसावु साड़ी डिजाइन

हैंडक्राफ्ट कसावु साड़ी को सिल्क और कॉटन फैब्रिक से मिलकर बनाया जाता है। इसका बॉर्डर लाइन डिजाइन बनाने के लिए बुनाई में सोने या चांदी के बहुत महीन धागों का इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पल्लू वर्क बनारसी साड़ी

इस तरह की बनारसी साड़ियों में बारीकी से बने डिजाइन और कढ़ाई के साथ पल्लू को सजाया जाता है। यह देखने में बेहद फैंसी लुक देने में मदद करती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट वेट जॉर्जेट साड़ी

सावन तीज के मौके पर पूजा करते समय या किसी भी ओकेजन पर आप इस तरह की लाइट वेट जॉर्जेट साड़ी चुन सकती हैं। इस तरह की सिंगल कलर साड़ी खूबसूरत और बेस्ट लुक देने में मदद करेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

जरी वर्क सिल्क साड़ी

नेट, साटन और जॉर्जेट से बोर हो चुकी हैं तो ऐसी जरी वर्क सिल्क साड़ी ट्राई करें। इस तरह की साड़ी पर जरी वर्क से हैवी लुक मिलता है। साथ में अनकट डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल करें।

Image credits: Sana makbul,
Hindi

प्रिंटेड कॉटन साड़ी

बॉडी पर सूदिंग इफेक्ट चाहिए तो आप इस तरह की प्रिंटेड कॉटन साड़ी चुन सकती हैं। ये बॉडी हगिंग होने के साथ-साथ बहुत की स्टाइलिश लुक देने में मददर सकती है। 

Image Credits: Instagram