एक बार फिर से ऑर्गेंजा साड़ियां खूब चलन में है। इस तरह की साड़ी के साथ में आप पिंक रंग के अलावा कंट्रास्ट ब्लाउज को भी पहन सकती हैं। ऑर्गेंजा साड़ियां बहुत ही ग्रेसफुल लुक देती हैं।
अगर आपको साड़ी में शाइन चाहिए तो आप इस तरह की पेस्टल शेड साटन साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ हैवी एंब्रायडरी वाला ब्लाउज पेयर करें। साथ में पर्ल जूलरी पेयर करके शानदार लुक पाएं।
दोनों तरफ से एक जैसी दिखने वाली कांजीवरम साड़ी डिजाइन देखने में ही रॉयल लगती है। इसमें जरी का शानदार काम होता है और ये पहनने में थोड़ी हैवी होती है।
हैंडक्राफ्ट कसावु साड़ी को सिल्क और कॉटन फैब्रिक से मिलकर बनाया जाता है। इसका बॉर्डर लाइन डिजाइन बनाने के लिए बुनाई में सोने या चांदी के बहुत महीन धागों का इस्तेमाल किया जाता है।
इस तरह की बनारसी साड़ियों में बारीकी से बने डिजाइन और कढ़ाई के साथ पल्लू को सजाया जाता है। यह देखने में बेहद फैंसी लुक देने में मदद करती है।
सावन तीज के मौके पर पूजा करते समय या किसी भी ओकेजन पर आप इस तरह की लाइट वेट जॉर्जेट साड़ी चुन सकती हैं। इस तरह की सिंगल कलर साड़ी खूबसूरत और बेस्ट लुक देने में मदद करेगी।
नेट, साटन और जॉर्जेट से बोर हो चुकी हैं तो ऐसी जरी वर्क सिल्क साड़ी ट्राई करें। इस तरह की साड़ी पर जरी वर्क से हैवी लुक मिलता है। साथ में अनकट डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल करें।
बॉडी पर सूदिंग इफेक्ट चाहिए तो आप इस तरह की प्रिंटेड कॉटन साड़ी चुन सकती हैं। ये बॉडी हगिंग होने के साथ-साथ बहुत की स्टाइलिश लुक देने में मददर सकती है।