Hindi

friendship day: दोस्त को स्पेशल फील कराने के लिए भेजें ये प्यारी विशेस

Hindi

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024

चॉकलेट से भी प्यारा एक रिश्ता है, उसका नाम है दोस्ती। हैप्पी फ्रेंडशिप डे, मेरे दोस्त।

Image credits: adobe stock
Hindi

फ्रेंडशिप डे 2024

हमारे बीच चाहे कितनी भी दूरी क्यों न हो, हमारी दोस्ती हमेशा मजबूत रहेगी। हैप्पी फ्रेंडशिप डे, मेरे दोस्त।

Image credits: adobe stock
Hindi

फ्रेंडशिप डे विशेस

तेरी जिंदगी की पहचान हम बन जाएंगे, तेरे होठों की मुस्कान हम बन जायेंगे, जिंदगी में कोई परेशानी हो तो तेरा आसमान हम बन जाएंगे।

Image credits: adobe stock
Hindi

फ्रेंडशिप डे इमेज

दोस्ती का फर्ज यूं ही निभाते रहेंगे, वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे, दुआ करो के उम्र लम्बी हो हमारी, वरना याद बन के आपको सताते रहेंगे।

Image credits: adobe stock
Hindi

फ्रेंडशिप डे व्हाट्सएप स्टेटस

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है, आप जैसे दोस्त पर हमें नाज है, अब चाहे कुछ भी हो जाए जिंदगी में, दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।

Image credits: adobe stock
Hindi

फ्रेंडशिप डे फेसबुक स्टेटस

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है, किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है, दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो, किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

फ्रेंडशिप डे इंस्टा स्टोरी

जिंदगी हर पल कुछ खास नहीं होती है, फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती है, मिलना हमारी तकदीर में था वरना, इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

फ्रेंडशिप डे बधाइयां

अगर दोस्ती में कोई गलती हो जाये उसे जरूर सुधार लेना, मगर अपनी दोस्ती को कभी खोने नहीं देना और अगर दोस्त हो सबसे ज्यादा प्यारा, तो उसे चैन की नींद सोने नहीं देना।

Image credits: adobe stock
Hindi

फ्रेंडशिप डे कोट्स इन हिंदी

वक्त की यारी तो हर कोई करता है ऐ मेरे दोस्तों, मजा तो तब आता है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले।

Image credits: adobe stock
Hindi

फ्रेंडशिप डे शायरी

मंजिलों से अपनी डर ना जाना, रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना, जब भी जरूरत हो जिंदगी में किसी अपने की, हम आपके अपने है ये भूल ना जाना।  

Image credits: adobe stock

सावन हो या हो राखी! Kritika Malik की 8 Jewellery हर लुक के लिए है काफी

हरियाली तीज पर लगाएं भरे हाथ की मेहंदी- देखें मारवाड़ी डिजाइन

कट आउट ब्लाउज की ये 9 डिजाइन है एकदम लेटेस्ट, पहन कर लगेंगी पटोला

Raksha Bandhan से Hariyali Teej तक, स्टाइल करें Sana Makbul से 7 Suits