Hindi

Old लगेंगी Gold! पुरानी साड़ियों संग पहनें Malavika Mohanan से 8 Blouse

Hindi

ब्रा़ड स्ट्रैप लटकन ब्लाउज

मालविका ने बेंज नेट लहंगा के साथ बहुत ही खूबसूरत ब्रा़ड स्ट्रैप वाला डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है। ये काफी यूनिक और स्टाइलिश है। इसकी हेमलाइन पर लटकन लगे हुए हैं। 

Image credits: Google
Hindi

बैकलेस डबल डोरी ब्लाउज

मालविका ने इस सिंपल बनारसी साड़ी के साथ बहुत ही शानदर स्टाइल का बैकलेस डबल डोरी ब्लाउज कैरी किया है, जो लुक में चार-चांद लगाने का काम कर रहे हैं। इसे आपको भी जरूर ट्राई करना चाहिए।

Image credits: our own
Hindi

डबल स्ट्रैप हॉल्टर ब्लाउज

इस तरह के डबल स्ट्रैप हॉल्टर ब्लाउज लहंगे और साड़ी दोनों के ही साथ काफी पसंद किए जा रहे हैं। आपको इस फेस्टिव सीजन में इसे जरूर रिक्रिएट करना चाहिए।

Image credits: instagram/Malavika Mohanan
Hindi

कीहॉल फुल स्लीव ब्लाउज

इस प्रिंटेड डिजाइन ब्लाउज को आप इस वेडिंग सीजन में अपने कलेक्शन का हिस्सा बना सकती हैं। कीहॉल फुल स्लीव ब्लाउज पहनकर आप सबसे अलग और क्लासी दिख सकती हैं।

Image credits: instagram/Malavika Mohanan
Hindi

स्लीवलेस वीनेक ब्लाउज

इस स्लीवलेस ब्लाउज में मालविका बहुत ही क्लासी लग रही हैं। इस प्लेन साड़ी के साथ उनका ये डीप वीनेक ब्लाउज लुक को कंप्लीट करने का काम कर रहा है।

Image credits: instagram/Malavika Mohanan
Hindi

बॉडी हैंगिंग ब्लाउज

बॉडी हैंगिंग ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप खुद को एक ट्रेंड सेटर समझती हैं, तो आपके कलेक्शन में ये डिजाइन जरूर होना चाहिए।

Image credits: our own
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

कट स्लीव ब्लाउज के साथ स्वीटहार्ट नेक लाइन हैवी साड़ी के साथ बहुत ही प्यारी लगती हैं। इसे पहनकर आप भी किसी प्रिंसेस जैसी दिख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ट्यूब नेक ब्लाउज

वेलवेट फैब्रिक में आप इस तरह का ऑफ शोल्डर ट्यूब नेक ब्लाउज भी आजमा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज हर एक साड़ी को बेहतरीन सुपर बोल्ड लुक दे सकते हैं। 

Image credits: instagram/Malavika Mohanan

friendship day: दोस्त को स्पेशल फील कराने के लिए भेजें ये प्यारी विशेस

सावन हो या हो राखी! Kritika Malik की 8 Jewellery हर लुक के लिए है काफी

हरियाली तीज पर लगाएं भरे हाथ की मेहंदी- देखें मारवाड़ी डिजाइन

कट आउट ब्लाउज की ये 9 डिजाइन है एकदम लेटेस्ट, पहन कर लगेंगी पटोला